Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ड्रग्स केस में क्या आर्यन खान को फंसाने के लिए ही साजिश रची गई?

ड्रग्स... सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ये मुद्दा बॉलीवुड के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। पहले भी कई बड़े नाम ड्रग्स में फंस चुके हैं।
Logic Taranjeet 13 October 2021
ड्रग्स केस में क्या आर्यन खान को फंसाने के लिए ही साजिश रची गई?

ड्रग्स… सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही ये मुद्दा बॉलीवुड के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। पहले भी कई बड़े नाम ड्रग्स में फंस चुके हैं। लेकिन अब इसमें बॉलीवुड के बादशाह का नाम भी आ गया है। दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने एक क्रूज रेड में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दावा किया है कि इसमें बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है लेकिन अब NCB खुद ही सवालों के घेरे में है।

एनसीबी की कहानी में कुछ धुंधले हिस्से हैं और कहानी में कई सस्पेंस है। लेकिन एनसीबी की रेड में भारतीय जनता पार्टी के वर्कर क्या कर रहे थे? ये सवाल अब एनसीबी के लिए हड्डी बनता जा रहा है।सवाल है कि एनसीबी ड्रग्स रैकेट का भंडा फोड़ कर रही थी तो शाहरुख के बेटे के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स कौन था और वो एनसीबी के साथ क्यों था। एनसीबी की रेड सवालों के रडार पर है इसलिए हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे।

क्या है पूरा मामला?

2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दावा किया कि मुंबई के समंदर में आलीशान लग्जरी क्रूज पार्टी से ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ हाई प्रोफाइल लोग गिरफ्तार हुए। इनमें विक्रांत चोकर, इश्मित सिंह चड्ढा, अरबाज ए मर्चेंट, गोमित चोपरा, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, मोहक जसवाल, श्रेयस नायर के नाम है। एनसीबी का दावा है कि पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं। जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और फिर कोर्ट ने आर्यन खान समेत बाकी लोगों को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया।

सस्पेंस से भरी है एनसीबी की कहानी

लेकिन अभी असली सस्पेंस आना तो बाकी था। ड्रग्स केस में रेड के बाद आर्यन खान की एक शक्स के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी। लोगों को लगा कि शायद एनसीबी के ऑफिस में बैठे आर्यन खान के साथ में कोई ऑफिसर होगा लेकिन पहले तो एनसीबी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि ये आदमी अधिकारी नहीं है। चलिए मान ली ये बात, लेकिन सवाल है कि फिर वो आदमी आर्यन खान के पास कैसे पहुंचा और उसे सेल्फी लेने क्यों दिया गया। अब सामने आ रहा है कि आर्यन के साथ सेल्फी में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम किरण गोसावी है। ये एनसीबी में काम नहीं करता है बल्कि ये एक प्राइवेट डिटेक्टिव है। रेड के बाद के वीडियो में शाहरुख खान के बेटे को लेकर एनसीबी कार्यालय की तरफ भागने वाला आदमी वही किरण गोसावी है। जिसने सेल्फी ली थी।

लेकिन सवाल है कि किरण गोसावी एनसीबी में नहीं है तो इसने शाहरुख खान के बेटे का रेड के दौरान हाथ कैसे पकड़ा, क्यों वो आर्यन खान को एनसीबी दफ्तर लेकर आ रहा था? क्या एनसीबी के पास अपने स्टाफ नहीं हैं? क्या एनसीबी के रेड में कोई भी आकर आरोपियों को एस्कॉर्ट कर सकता है? अब एनसीबी कह रही है कि किरण गोसावी गवाह है। तो क्या गवाह अब इतने अहम रेड में आरोपी को पकड़ने का काम करता है। आर्यन खान के साथ एनसीबी ने उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी पकड़ा था। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया था जिस वीडियो में लाल शर्ट और चश्मा लगाए एक शख्स अरबाज मर्चेंट को पकड़े हुआ है और वो अरबाज को एनसीबी दफ्तर की तरफ लेकर भाग रहा है। ये शख्स मनीष भानुशाली है, जो कि खुद को भाजपा का वर्कर बताते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर नरेंद्र मोदी के साथ मनीष की तस्वीरें शेयर करता है। भानुशाली को भी एनसीबी ने गवाह बताया है लेकिन तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि कहानी में झोल है। मनीष भानुशाली और केपी गोसावा की भी गले लगे हुए तस्वीरें वायरल हो रही है।

नवाब मलिक ने एनसीबी पर उठाए सवाल

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर एनसीबी के एक्शन को फेक पब्लिसिटी केस करार दिया था। उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। अब बताया जा रहा है कि साल 2018 में गोसावी के खिलाफ पुणे में एक धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो रखा है। विदेश में नौकरी लगाने के लिए इनकी एक KPG Dreamz Solutions नाम की एक कंपनी भी थी। मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 3 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगा था। भले ही एनसीबी सफाई दें कि भाजपा वर्कर मनीष भानुशाली और केपी गोसावी गवाह थे, लेकिन सवाल है कि कौन सा गवाह पुलिस की तरह आरोपियों को पकड़ता है और कौन सा गवाह आरोपी के साथ सेल्फी लेता है?

अरबाज मर्चेंट के वकील ने अदालत में एक याचिका दायर की है, इसमें क्रूज श‍िप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की गई है। इस फुटेज के आधार पर पूछा गया है कि क्‍या वाकई एनसीबी अध‍िकारियों को क्रूज पर अरबाज के पास से ड्रग्‍स मिले थे या इन चीजों को वहां प्‍लांट किया गया था। अब सवाल है कि एनसीबी से जब पहली बार गोसावी के बारे में पूछा गया तो सिर्फ ये क्यों कहा कि ये एनसीबी अधिकारी नहीं है। क्यों नहीं उसी वक्त कहा कि ये इस मामले का गवाह है और ये गवाह वाली कहानी एनसीपी नेता नवाब मलिक के सवालों के बाद क्यों सामने आई है? NCB ने मुंबई के समंदर से क्रूज तो खोज निकाला, लेकिन वो अपने जाल में बड़ी मछलियों को कब फंसाएगा? फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इन सवालों पर जवाब का इंतजार तो रहेगा ही, साथ में ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि इस पूरी कहानी में और क्या मोड़ आते हैं?

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.