Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

Bigg Boss शो करने के बाद पूरी बदल गई इन TV एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

ये एक्ट्रेस Bigg Boss शो के चलते आज लाखो लोगों के दिलों में छा गयी है। जनता ने इन एक्ट्रेस को काफी पसंद किया और झोला भर के वोट दिये है जिससे ये लोग सबकी फेवरेट बन गयी है।
Entertainment Komal Yadav 22 March 2022
एक झगड़े की वजह से राजनीति में आए थे योगी, कूद गए थे SSP आवास की दीवार (11)

दोस्तों बिग बॉस का 15 वां सीज़न चल रहा है। बिग बॉस एक ऐसा टीवी शो है जहाँ आपको मोह्हले वाली लड़ाइयाँ देखने को मिल जाएगी। क्योंकि यहाँ हर कोई एक दूसरे से लड़ता ही रहता है। Bigg Boss शो में प्यार भी है और तकरार भी। वैसे ये शो किसलिए बनाया गया है मुझे तो यही समझ नहीं आता। यहाँ आकर लोग अपना वो रूप दिखाते है जो शायद ही किसीने देखा हो।

खैर, जाने दो हमसे क्या हमको तो बस देख के मजे लेने है। क्योंकि भाई इस शो में जैसी लड़ाई होती है ना वो तो आपको कही देखने को नहीं मिलेगी। सच्ची यहाँ पर छोटी सी लड़ाई को बड़े लेवल पर दिखाया जाता है। हालाँकि ऐसी ही लड़ाइयां कर कर के ये एक्ट्रेस आज बड़े मुकाम पर पहुंची है। जी हाँ दोस्तों हम आज उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनकी लाइफ बिग बॉस के शो से वापस जाने के बाद पूरी तरह से बदल गयी है।

आपको बतादें की ये एक्ट्रेस Bigg Boss शो के चलते आज लाखो लोगों के दिलों में छा गयी है। जनता ने इन एक्ट्रेस को काफी पसंद किया और झोला भर के वोट दिये है जिससे ये लोग सबकी फेवरेट बन गयी है।

सनी लियोनी (Sunny Leone)

Bigg Boss शो करने के बाद पूरी बदल गई इन एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

बिग बॉस सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकी सनी लियोनी को इस शो के बाद फिल्म जिस्म – 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके है। सनी लियोनी ने अब तक कई फ़िल्में और म्यूज़िक वीडियो में धमाल मचाई हैं। इनका ब्लाकबस्टर सॉन्ग ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ और ‘चार बोतल वोदका’ है।

हिना ख़ान (Hina Khan)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की लीड एक्ट्रेस हिना खान को इस शो से पॉपुलैरिटी मिल चुकी थी, लेकिन हिना का एक अलग रूप बिग-बॉस सीज़न 11  के बाद देखने को मिला। जी हाँ दोस्तों हिना को Bigg Boss शो के बाद ‘कांस फ़ेस्टिवल’ में जाने का मौक़ा भी मिला। इतना ही नहीं हिना को कई सारे म्यूजिक वीडियोस में काम करने का मौका मिला है।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

Bigg Boss शो करने के बाद पूरी बदल गई इन एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

ससुराल सिमर का सीरियल की लीड एक्ट्रेस सिमर उर्फ़ दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 में दिखाई दी थी। दोस्तों दीपिका बिग बॉस सीजन 12 की विनर भी रह चुकी है। आपको बता दें की लॉकडाउन में दीपिका ने अपने दर्शको को Vlog के ज़रिए एंटरटेन किया। हालाँकि अभी दीपिका कोई शो या म्यूजिक वीडियो में नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन बिग बॉस क बाद उनकी लाइफ चेंज हो गयी है।

शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill)

Bigg Boss शो करने के बाद पूरी बदल गई इन एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

पंजाबी की कैटरीना कैफ शहनाज़ कौर गिल ने बिग बॉस के शो के जरिये लाखों दिलों में जगह बनाई है। शहनाज़ बिग बॉस शो से ही पूरे देश के समाने आईं है। हालाँकि बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती को ख़ूब पसंद किया गया था। शहनाज़ की क्यूटनेस को दर्शको ने खूब पसंद किया है। भले ही शहनाज़ ने बॉलीवुड फ़िल्में नहीं की लेकिन इन्होने Music Videos  में काम किया और अभी भी उनका काम जारी है।

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

उतरन और भोजपुरी फ़िल्मों में काम करने वाली रश्मि को आखिर कौन नहीं जानता। इन सब के आलावा उनकी एक अलग पहचान बिग-बॉस के शो से बनी है। रश्मि ने बिग-बॉस सीजन 13 में दर्शको के दिलों में अपनी जगह बनायीं है। आपको बता दें की बिग बॉस शो के बाद रश्मि ने मोस्ट पॉप्युलर सीरियल नागिन 4 में भी काम किया और वो एक बार फिर बिग-बॉस सीजन 14 और सीजन 15 में भी नज़र आ रही हैं। रश्मि ने भी बोहोत सारे म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किए हैं।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

छोटी बहू सीरियल में भोली सी दिखने वाली रुबीना दिलैक बिग-बॉस में एक नए अंदाज़ में देखने को मिला। रुबीना ने बिग बॉस सीजन 14 जीता। बिग बॉस के शो के तुरंत बाद ही रुबीना को शक्ति सीरियल में काम मिला गया और इस शो से उन्हें खूब प्यार मिला, रुबीना ने भी कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है।

तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash)

Bigg Boss शो करने के बाद पूरी बदल गई इन एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश स्वरागिनी सीरियल के अलावा दूसरे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। तेजस्वी कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी है। आपको बता दें की बिग-बॉस 15 जितने के बाद तेजस्वी अब तेजस्वी एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस बनाने जा रही है।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student