आपको बता दे की ये अतरंगी टॉयलेट फ़नी होने के साथ साथ थोड़े डरावने भी है तो इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
- देखिये भाई हमारी रोज की दिनचर्या में सबसे बड़ी भूमिका हमारे टॉयलेट (Toilet) की होती है। क्योंकि उसी से हमारे दिन की शुरुआत होती है। और अगर हमारा टॉयलेट ही हमे ना पसंद आये तो हमारा पूरा दिन ख़राब जाता है। वैसे तो आप जब आप टॉयलेट में जाते होंगे तो उसकी साफ सफाई ही देखते होंगे नाकि उसकी डिजाइन क्योंकि सभी को पता होता है की सारे टॉयलेट एक जैसे ही होते है।लेकिन आज हम आपको आपकी इस सोच से परे ले जायेंगे और आपको दिखाएंगे कि दुनियाभर में कुछ ऐसे टॉयलेट्स भी हैं जो जिनके डिज़ाइन इतने अतरंगी हैं कि इन्हें देख कोई भी एक बार के लिए शौक में चला जायेगा की आखिर ये क्या चीज है
हालाँकि आपको बता दे की ये अतरंगी टॉयलेट फ़नी होने के साथ साथ थोड़े डरावने भी है तो इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
तो आइये आपको मिलवाते है ऐसे ही अतरंगी टॉयलेट से :
- वाह क्या डिजाइन है यार! अब ऐसे भी टॉयलेट बनने लगे है
- व्हाट अ ! देसी जुगाड़ यार दुनिया में कितने क्रिएटिव लोग है
- स्टॉबेर्री वाला टॉयलेट अब इसे बनाने वाले को क्या ही कहे ?
- मेंढक के डिजाइन का टॉइलट कितना प्यारा है ना
Read More : अगर दुनिया में बेस्ट जुगाड़ू का अवॉर्ड मिले तो इन नमूनों का नॉमिनेट होना बनता है
- इस इंसान को तो इक्कीस तोपों की सलामी देनी बनती है यार क्योंकि ऐसी कलाकारी किसी आम इंसान के दिमाग में आ ही नहीं सकती
- क्या टॉयलेट है यार यहाँ हल्का होने का लाइव टेलीकास्ट होता होगा सायद
- चलता फिरता टॉयलेट जहा भी जाओ साथ ले जाओ
- क्या म्यूजिकल टॉयलेट है यार बजाते हुए हलके होना का नया तरीका
- अब ये तो हद ही हो गयी सीढ़ियों पे टॉयलेट कौन बनवाता है यार ?
- कितना आरामदायी टॉयलेट है लगता है इसको बड़ी फुर्सत से बनाया गया है