देखिये हम सब कोरोना की वजह से काफी परेशान है,क्योंकि लॉकडाउन हम काफी बोर करता है। जाहिर सी बात है यार ! अगर हम घर में बैठकर बोर होंगे तो हम कुछ न कुछ नया ट्राय करेंगे (Try Something New)। वैसे भी जब हम बोर होते है तो हम मूवीज () और सांग्स सुनना ज्यादा पसंद करते क्यूंकि वही एक आसान तरीका होता है हमरी बोरिँग्नेस दूर करने का। तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही इंट्रस्टिंग,सस्पेंस और डर से भरपूर मूवीज के बारे में बताएंगे जिन्हे थ्रिलर मूवीज कहा जाता है।
तो आईये आपको दिखाते है कुछ ऐसी ही बेस्ट बॉलीवुड थ्रिलर मूवीज की लिस्ट :
Director: Anees Bazmee
Cast: Ajay Devgn, Urmila Matondkar, Akshaye Khanna
इस फिल्म में बताया गया है की किस तरह एक हत्या का दोषी मुकदमे में अपना बचाव किस तरह करता है। आपको बता दें की ये फिल्म हॉलीवुड की ‘प्राइमल फियर’ से कॉपी है।
Director: Neeraj Pandey
Cast: Naseeruddin Shah, Anupam Kher
इस फिल्म में बताया गया है की एक रिटायर होने वाला पुलिस कमिश्नर अपने सबसे पसंदीदा और यादगार केस को याद करते है की किस प्रकार उन्हें मुंबई में बम धमाके की सूचना मिलती है। मेरा यकीं मानिये फिल्म काफी अच्छी है आप एक बार इसे जरूर देखें।
Director: Raj Khosla
Cast: Sadhana Shivdasani, Sunil Dutt
बेस्ट बॉलीवुड थ्रिलर मूवीज की लिस्ट में इस मूवी की बड़ी भूमिका है क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी कुछ इस पारकर है इस फिल्म में अभिनेत्री की मौत हो जाती है और उसका पति पेशे से एक वकील होता है। अभिनेत्री के पति को ये पुलिस की तरफ से ये बताया जाता है की उन्होंने एक ऐसी महिला को गिरफतार किया है जोकि हूबहू वकील की पत्नी जैसी दिखती है। अब येतो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा की वो वकील की पत्नी ही है या कोई बहरूपिया।
Read More: अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से पॉपुलर हुए ये बॉलीवुड एक्टर्स
Director: Jeethu Joseph
Cast: Ajay Devgn, Shriya Saran
अरे भाई हम इस मूवी को कैसे भूल सकते है। इस फिल्म में एक फॅमिली मेन किस प्रकार अपने परिवार से छुपकर एक अपराध करता है जिसके चलते उसके पुरे परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती है।
Director: Ribhu Dasgupta
Cast: Parineeti Chopra, Aditi Rao Hydari
इस फिल्म में एक तलाकशुदा महिला के बारे में बताया गया है जोकि अपने एक्स पति से बेहद प्यार करती है। महिला रोज ट्रैन में से आती जाती है और इस सफर के दौरान उसे हर दिन वो खिड़की के बाहर एक घर को देखती है जिसमे एक शादीशुदा जोड़ा बोहोत ही ख़ुशी से रहता है। वो महिला उन दोनों दम्पति में अपनी जिंदगी के बारे में कल्पना करने लगी थी। आगे की स्टोरी मूवी देखके।
Director: A.R. Murugadoss
Cast: Sonakshi Sinha, Anurag Kashyap
इस फिम्ल में दर्शाया गया है की एक कॉलेज की छात्र अकीरा समाज के साथ अपने आप एडजस्ट नहीं कर पाती है। और इसके के चलते वो अपने गुस्से पे काबू नहीं कर पाती और उसे परेशानियां उठानी पड़ती है।
Director: Bejoy Nambiar
Cast: Farhan Akhtar, Amitabh Bachchan
इस फिल्म में डिसेबल चेस मास्टर पंडित जी और एटीएस ऑफिसर दानिश अली की परेशानियों के बारे में बताया गया है । बताया गया है की किस प्रकार ये दोनों एक दूसरे की मदद करते है।
Director: Anurag Kashyap
Cast: Nawazuddin Siddiqui, Vicky Kaushal
दरअसल रमन राघव 2 0 फिल्म रमन राघव नाम के एक सीरियल किलर से प्रेरित होकर बनायीं गयी है। रमन ने 60 के दशक में मुंबई में काफी हत्याएं की थी उसी के आधार पर ये फिल्म बानी है।
Director: Honey Trehan
Cast: Nawazuddin Siddiqui, Radhika Apte
इस मूवी में एक परिवार का मुखिया जो अपनी से छोटी उम्र की लड़की से शादी करता है, और उसी रात मुखिया के साथ-साथ तीन लोगों का चंद मिनटों में क़त्ल हो जाता है। और ये मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एंट्री लेते है पुलिस। इस केस को सुलझाते वक्त जो कड़ियाँ लेकिन बाद जो कड़ियाँ सामने आती है वो वाकई चौकाने वाली होती है।
Director: Anurag Kashyap
Cast: Ronit Roy, Rahul Bhat
इस फिल्म में एक स्ट्रगलिंग एक्टर और उसकी अगवा हुई बेटी के के बारे में बताया गया है, जिसकी तलाश पूरी फिल्म में चलती रहती है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, हर किरदार के साथ अतीत के कुछ पन्ने जुड़े मिलेंगे।
Director: Sujoy Ghosh
Cast: Vidya Balan, Parambrata Chatterjee
इस फिम्ल में एक प्रेंग्नेंट लेडी के बारे में बताया गया है की किस तरह वो महिला अपने पति की तलाश में पेट में सात महीने का बच्चा लेकर एक अनजान शहर में आती है जहाँ उसे कोई नहीं जनता और नाही वो किसी को जानती है।
Director: Abhay Chopra
Cast: Sidhrath Malhotra, Sonakshi Sinha
ये फिल्म इत्तेफाक़ की शुरूआत मुबंई की तेज बारिश की रात से होती है इस फिल्म में बताया गया है की एक इंसान की पुलिस से बचता फिरता है।
Director: Sriram Raghavan
Cast: Urmila Matondkar, Saif Ali Khan
इस फिल्म में एक महिला एक रहस्यमय बिज़नेस मेन से प्यार हो जाता है। दरअसल ये मूवी अंडरवर्ल्ड की दुनिया के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें कई सारे रहष्यमयी पहलु आपको देखने को मिलेंगे।
Director: Rumi Jaffery
Cast: Emraan Hashmi, Krystle D’Souza
चेहरे फिल्म काफी शानदार तरीके से बनाया गया है। इस फिल्म में आपको काफी सस्पेंस दिखाई देगी है। और आपको ये फिल्म काफी पसंद आएगी।
Director: Robbie Grewal
Cast: Sushmita Sen, Jackie Shroff
इस फिल्म में एक पुलिस और उनके सहकर्मी अपने शहर में होने वाली हत्याओं को सुलझाने के लिए संघर्ष करता है। इस फिल्म में हत्यारा जानबूझकर कोई सुराग नहीं छोड़ता था।
Director: Rajiv Rai
Cast: Bobby Deol, Kajol, Manisha Koirala
ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म को लोगों के काफी पसंद किया था क्योंकि ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी।
Director: Sriram Raghavan
Cast: Neil Nitin Mukesh, Dharmendra, Govind Namdev
इस फिल्म में 5 गद्दारों के बारे में बताया गया है। ये पांचों गैरक़ानूनी काम करते है। इस फिल्म में इन लोगों को एक डील मिलती है जिसके बदले में उन पांचों को ढाई करोड़ रूपये मिलने वाले होते है। लेकिन इनमे से एक इस पूरी रकम को ऐकले हड़पना चाहता था। और इसिलए वो अपनी गैंग से गद्दारी करता है।
Director: Pawan Kripalani
Cast: Radhika Apte
इस फिल्म में अभिनेत्री को भविष्य में होने वाली चीजें वर्तमान में दिखाई देती है। इस फिल्म में आपको भूत-प्रेत से जुडी बातें भी देखने को मिलेगी और से फिल्म एक साइको-थ्रिलर ड्रामा है।
Director: Raj Kumar Gupta
Cast: Rajeev Khandelwal, Gajraj Rao
मिडिल क्लास मेडिकल स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैंड जाने से पहले अपने परिवार के साथ मुंबई में जीवन व्यतीत करता है। इस प्रकार आतंकवाद के अंडरवर्ल्ड में काम होता है, आमिर को अपने परिवार को बचाने के लिए पैसों से भरा सूटकेस ले जाने के लिए ब्लैकमेल किया जाता है।
Director: Vinil Mathew
Cast: Taapsee Pannu, Vikrant Massey, Harshvardhan Rane
इस फिल्म में बताया गया है की एक महिला को जब उसके ही पति के क़त्ल के इल्जाम और सबूतों के कहलते गिरफ्तार किया जाता है तो वो किस प्रकार पुलिस को बहकाती है।
Director: Anurag Kashyap
Cast: John Abraham, Ayesha Takia,
यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में बताया गया है की किस प्रकार एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति से उसके ये लत छुड़वाने के लिए 21 लाख के चेक पर सिग्नेचर करवाया जाता है और उसे धमकाया जाता है की अगर उसने आइंदा से धूम्रपान किया तो उसके पुरे परिवार को मार दिया जायेगा।
Director: Gopi Puthran
Cast: Rani Mukerji, Vishal Jethwa
इस फिल्म में महिलाओं पे किये जाने वाले अत्याचारों के बारे में बताया गया है और ये भी बताया गया है की कैसे एक महिला एक दरिंदे को उसके किये की सजा देती है। इसमें महिलाओं के सम्मान की बात बताई गयी है।