2022 के चुनावी दंगल में सभी लोगों ने खुलकर हिस्सा लि या है। सभी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार करा रहा है। सभी चाहते है की उनकी पार्टी बहुमत से जीते। और उसके लिए वो जो चाहे करने को तैयार रहते है। फिलहाल उत्तर प्रदेश चुनाव में कुछ चेहरे कुछ ज्यादा ही नजर आते है उनमे से एक चेहरा है, हमारे प्यारे CM योगी जी। योगी को 2022 में फिर से लाने के लिए इनके समर्थको के इनके लिए कई सारे गाने बनाये है, जिसे सुनकर लोग जागृत हो और इस बार भी कमल के बटन को दबाकर फिर से बीजेपी सरकार बनाये। योगी जी के लिए बने ये गाने इस बार उनको जीत के करीब ले भी जाते है या नहीं –
1.
चाहे जितना जोर लागलो, चाहे जितना शोर मचालो
जीतेगी बीजेपी ही, आएंगे फिर योगी ही !!
2.
UP के बच्चा-बच्चा के फरमाइश में योगी जी
आईहे 22 में योगी जी, फिर से 27 में योगी जी !!
3.
भारत की इस धरती पे, भगवा ही राज करेगा
दहशतगर्दो से अबना कोई माँ का लाल डरेगा !!
4. 2022 में योगी को लाना है – रिकेश भाई
गावँ, नगर हर शहर-शहर सबको बतलाना है,
2022 में फिर से योगी जी को CM बनाना है !!
5.
घुस जाला बिलिया में साँप, बिच्छू गोजर,
चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर !!
6. 22 में योगी आएंगे 24 में मोदी आएंगे – पूजा मिश्रा
देखने वाले आँख गड़ाके देखते ही रह जायेंगे,जो खुद से ही हारे है वो क्या हमसे टकराएंगे
22 में योगी आएंगे 24 में मोदी छाएंगे !!
7.
जय श्री राम का नारा लगा के भगवा रंग ही लहराना है,
2022 में फिर से भैया, योगी को कम बनाना है !!
8.
सरकार योगी की आ रही है , UP में बीजेपी छा रही है !!
9.
ना तो हाथी, नहीं साइकल पंजा भी अब बंद है,
उप को अब अखिलेश नहीं योगी बाबा ही पसंद है !!
10.
हिन्दुस्तान के घर-घर में भगवा लहराते है,
जिधर देखो सब योगी-मोदी जी का नाम ही गाते है !!
11.
जबसे योगी ने बोला है हम न झेलेंगे कोई झाम,
जो भी दंगा करेगा उसकी प्रॉपर्टी होगी नीलाम !!
12.
एसो जीत जइहें सुना चाचा मोदी, बड़ा काम कइले बड़े बाबा योगी,
जीत के जश्न पूरा उप मनाई दिल खोलके, फिरसे अहैं योगी बाबा जय श्री राम बोलके !!
15.
गोरखपुर वाले बाबा को अबकी फिरसे जिताओ
साइकल, हाथी पंजे के बहकावे में ना आओ !!
16.
योगी के जैसा CM नहीं कोई, UP में गुंडों की आखें है रोइ
ये गुंडागर्दी मिटायेंगे सारा , CM बनेंगे योगी जी दुबारा !!
17.
हम निकले है प्राण करके एक नया सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊंचा जाना है एक भारत नया बनाना है !!