Wednesday, 15 January 2025
रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखना होता है. जैसे की “मैं और हम” हम दो लोगों को पूरा करता है इसलिए हम शब्द को अपने रिश्ते में बनाए रखना हर कोई चाहता है. रिश्ते में हम शब्द का होना किसी एक का ख्याल नहीं होता बल्कि पूरे रिश्तें की बात करता है.
यदि आप किसी के साथ नए- नए रिलेशनशिप में जुड़े हैं तो आपको इसे वक्त देना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. क्योकिं किसी भी रिश्ते में यदि कम्यूनिकेशन नहीं होगा तो आप अपने पार्टनर के बारे में जानने से वंचित रह जाएंगे. और एक-दूसरे को समझने का एक अच्छा दौर आप खो भी सकते है.
आपको अपने पार्टनर को स्वतंत्रता देनी होगी ताकि रिश्तें में संतुलन बन सके और आप आसानी से अपने साथी से कोई भी बात साझा कर सके.
पार्टनर को बराबर का सम्मान देना अपने रिश्तें को मजबूत बनाने की एक सबसे अच्छी कड़ी है. यदि आप दोनों में से कोई एक सम्मान नहीं देता है तो आपको अपने रिश्तें में परेशानी हो सकती है. आपके अंदर हीन भावना पैदा हो सकती है और आप चिड़चिड़ापन के साथ इस रिश्तें को तोड़ने का भी सोच सकते हैं.
आपको जरूरत है कि आप अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों को समझे. समय-समय पर कुछ खास पल साथ बिताए. एक- दूसरे की बात को अनसुना न करें. भले आप सहमत न हो लेकिन आपको अपने पार्टनर की बात पूरी तरह से सुनना और समझना चाहिए. इससे आपको अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
यदि आपका पार्टनर किसी जगह कम्फर्ट नहीं है तो आप उसपर गुस्सा करने की बजाय उसे समझे. उसे उस जगह अकेला न छोड़े. कभी-कभी आप अपने पार्टनर को यदि स्पेशल फील कराते हैं तो आपके रिश्तें में हमेशा एक ताजापन बना रहेगा.
पार्टनर की समय-समय पर फिक्र करना उसको हमेशा आपके करीब रखने का एक अच्छा प्रयास होगा. जितना हो सके आप अपने पार्टनर से हर बात शेयर करें. बेशक आपके बीच नाराजगी हो सकती है लेकिन इससे आपको सुकून जरूर मिलेगा. अगर आप अपने रिलेशनशिप के लिए सीरियस हैं तो आप अपने पार्टनर को कभी अकेला न छोड़े. क्योकिं आपका साथ होना ही आपके रिश्तें को पूरा करेगा.
समय के मामले में आपको ये जरुर ध्यान रखना होगा कि आप अपने पार्टनर को कॉर्नर न करें क्योकिं यदि आप अपने रिलेशन को वक्त नहीं दे पाते हैं तो इसके बने रहने के आसार बहुत कम हो जाते हैं.