मेरे पापा जैसा प्यारा इस दुनिया में कोई नहीं,
बिन बताये ही जान लेते हैं दिल का हाल मेरा,
पापा के सपने मेरे हैं, पापा का हर ख्वाब मेरा,
हर चीज होती हैं कदमों मेरे
रखते हैं हर पल ख्याल मेरा
जब कभी लगा डर मुझे,थाम लेते हैं हाथ मेरा,
पापा हैं हिम्मत मेरी, पापा ही हौसला मेरा,
संस्कार उन्ही से पाए मैंने
मेरे पापा हैं गुरुर मेरा,
उन्ही से है शाम मेरी और उन्ही से है सवेरा मेरा,
बचपन में खिलौनों से भर देते थे कमरा मेरा,
कदम कदम पर है साथ उनका,
मेरे सर पे सदा ही है हाथ उनका,
पापा दुनिया के लिए इंसान हैं ,पर मेरे लिए हैं भगवान मेरा,
पापा के बिना अधूरी है दुनिया मेरी,अधूरा है हर ख्वाब मेरा,
ईश्वर के पहले हैं स्थान उनका,
बड़ा ही दयालु हैं स्वभाव उनका,
पापा हैं शान मेरी,पापा हैं हर गहना मेरा,
पापा हैं सहेली मेरी और पापा ही हैं दोस्त मेरा,
बचपन से पाला हैं राजकुमारी की तरह,
न कभी गम को आने दिया मेरी खुशियों की तरफ,
बस अब रब से यही दुआ है पापा जैसा ही हो हमदम मेरा।