Wednesday, 15 January 2025
अभी भी समझ में नहीं आया कैसा प्यार था मेरा, हम जीवन के उस राह पे खड़े थे जहां मैं अपने आप को तनहा महसूस कर रहा था। बस भूल थी मेरी, मैं ये समझ नहीं पाया क्या उसे में अभी भी प्यार करता हूं। शायद ह तभी तो ये महसूस कर कर पा रहा था। वैसे हम दोनों में एक समानता थी लड़ते बहुत थे लेकिन प्यार भी बहुत करते थे मै उससे कई बार लड़ता झगड़ता और खुद कभी नहीं मनाता इंतजार करता पर ये इंतजार कभी कभी काफी मुश्किल साबित हुआ एक बार की घटना है मैं किसी बात पे नाराज था हमारी नाराजगी ऐसी बढ़ी की हमने सोचा बात करना ही बंद कर देते है एक दो दिन में मना ही लेगी ये सोच इतनी गलत साबित हुई पूरा का पूरा एक महीना हो गया पर कॉल नहीं आया था।
मैं भी किसी तरह अपने टाइम को स्पेंड करता था पर कोई ऐसा पल ना रहा हो जिसमें उसकी याद ना आयी हो शायद इसे है प्यार कहते है। जब वो साथ थी तो उसकी हमे परवाह नहीं थी हमेशा लड़ाई बात बात पर डटना लेकिन जब दूर हुई तो समझ आया रिश्तों की अहमियत, बड़ा बेदर्द है ये दिल जब लड़ता है तो सिर्फ अपनी सोचता है उस टाइम तो ये समझ में नहीं आता आखिर क्यों कर रहे है।
ये तब समझ में आता है जब हम एक दूसरे से दूर हो जाते है उसकी इतनी फिक्र बढ़ जाती है कि दिल चाहता है दुनिया की हर खुशी उसके कदमों में डाल दू पर कमबख्त ये ईगो को बीच में आ जाता है। मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ उसके दूर जाने से जो अशहनिय पीड़ा को हम सहने के लिए मजबुर थे यकीन मनिए ये ऐसी पीड़ा होती है जिसका दर्द सिर्फ वहीं महसूस कर सकता है जिसपे ये गुजरी होती है।
मैं आज भले उससे दूर हु लेकिन ऐसा नहीं उसे हमने भुला दिया समय के साथ हमने समझौता कर लिया। उसको खोने के बाद समझ में आया काश आज के इस मुश्किल वक़्त में हम साथ तो होते। क्या हुआ जो हमसे रुठ गई वो तो मेरा क्या फ़र्ज़ बनता की मई ऐसे ही उसे छोड़ दू ! नहीं छोड़ने की तो सोच भी नहीं सकता आखिर वो मेरा प्यार है
दोस्तों आप सब ये याद रखिये अगर रिलेशनशिप में कोई नोक झोक होती है और बात इतनी बढ़ जाती है की एक दूसरे से नफरत करने लगते है पर दोस्तों ये बहुत ही गलत है आप ने कितने प्यार और विश्वास के साथ इस रिस्तो का निर्माण किये होंगे और एक पल में सब ख़तम करने के आतुर हो जाते है अरे हमसे पूछो इसका दर्द क्या होता है दोस्तों अगर लाइफ में ऐसा कभी किसी को फेस करना पड़े तो अपने ईगो वोगो को साइड करके अपने उस रिलेशनशिप को इतना मजबूर बनाये ताकि फिर कभी ऐसा न हो।क्योंकि हर समस्या का समाधान मात्र प्रेम है। जो मैंने किया वो आप न करे यही हमारी विनती है।