आपने कई किस्म के पराठे खाये और बनाये होंगे। हालाँकि हमारे यहाँ कई तरह के पराठे बनाये जाते है। लेकिन सेव का भरवा पराठा सायद ही आपने कभी खाया होगा लेकिन आप एक बार जरूर ट्राय करे।
एक कप गेहूँ का आटा
1-2 छोटे आलू उबले हुए एक कप
बारिक बेसन के सेव
2 छोटे चम्मच हरा धनिया
मिर्च बारिक कटा हुआ दो चम्मच
अदरक लेहसुन का पेस्ट
आधा चम्मच लाल मिर्च पिसी हुई
एक चम्मच नमक
पराठा सेकने के लिए घी य़ा तेल
आटे में नमक मिलाकर पानी से नरम गूंथ लें।
उसपर अदरक लेहसुन पेस्ट और मिर्च को मिला कर चारो तरफ फैलालें।
अब उसमे थोड़ा सा आलू रखें , 1चम्मच सेव डालें चारो तरफ से गोल गोल मोड़ कर रोटी बेल लें।
तवा गरम .कर के मधिम आँच पर सेंक .लें मीठे दही और साथ धनिया की हरी चटनी के साथ खायें।