Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

एक सच्चा रिलेशनशिप ही एक सुखी और सकारात्मक जीवन का आधार है।

चाहे वो रिश्ता कोई भी हो पति,पत्नी, दोस्ती, गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रैंड्स इन सभी रिश्तो में मिठास और सकारात्मकता का होना बेहद जरुरी है।
एक सच्चा रिलेशनशिप ही एक सुखी और सकारात्मक जीवन का आधार है।

एक सच्चा रिलेशनशिप ही एक सुखी और सकारात्मक जीवन का आधार है, क्योंकी अगर हमारे रिश्ते में अगर सच्चाई है तो हमेशा आप अपने आप को सकारात्मक और खुश महसूस करेंगे, वहीं ठीक इसके विपरीत रिश्तों में अनबन है तो जीवन में खटास और नकारात्मकता का भाव मन में बना रहता है । चाहे वो रिश्ता कोई भी हो पति,पत्नी, दोस्ती, गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रैंड्स इन सभी रिश्तो में मिठास और सकारात्मकता का होना बेहद जरुरी है।

हर रिश्ते की आधार शिला प्रेम ही है, अगर प्रेम है तो सब अच्छा होता है एक दूसरे के सुख दुःख में भागीदार होते है लेकिन जैसे ही अनबन हुई तो एक दूसरे के दुश्मन तक बन जाते है। अक्सर हमने देखा है कि आवेश में आकर यदि किसी छोटी बात को लेकर बहस हो जाए तो वह इतना बढ़ जाती है की एक दूसरे का सक्ल देखना और न ही बात करना पसंद करते है इस प्रकार हमारे रिश्तें दूरिया आ जाती है साथ ही हमारा रिश्ता कमजोर होने लगता है ईगो की वजह से रिश्तों को बचाने की पहल कोई नहीं करना चाहता।

तो आइये बताते है अपने ईगो को साइड करके कैसे बनाये स्वस्थ, सकारात्मक और मजबूत रिलेशन

1. दोस्तों गुस्सा एक ऐसा चीज़ है जिसमें इंसान सबसे पहले अपने होश खो बैठता अत ये हमेशा ध्यान रखें कि गुस्सा आपके रिश्ते में दूरी ला सकती है और आपके पार्टनर को डिस्टर्ब कर सकती है। अभी के भाग दौर भरी ज़िंदगी में अधिकतर लोगों का शेड्यूल बिजी होता है जिसके कारण वे अपने साथी या पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाते है। इसका यह मतलब नहीं कि वह ऐसा जान-बूझकर करते हैं। और ऐसे समय में
अपने साथी को समझना अति आवश्यक होता है एक दूसरे के अंडरस्टैंडिंग पे ध्यान देने की जरुरत होती है। अगर जान बुझ कर एक दूसरे पे गुस्सा करते है या कोई ऐसा बर्ताव करते हो जो आपके साथी को गुस्सा दिला सके इससे बचने की जरुरत है तभी हमारा रिलेशनशिप अच्छा और मजबूत हो सकता है कोई ऐसी गलती न करे जो आपके रिलेशनशिप को कमजोर कर दे।

2. कभी-कभी तो हमने छोटी छोटी बातो पे रिलेशनशिप को टूटते देखा है नौबत तलाक और एक दूसरे से अलग रहने तक की आ जाती है। ये छोटी बातें इतनी लम्बी हो जाती है है की कोई सुलझाने की कोशिस तक नहीं करता और गलतफहमियां बढ़ती जाती है और रिलेशनशिप में घुटन होने लगती है तब हमें समझ में आता है कितनी बड़ा शिरदर्द पल बैठे, जैसे किसी की नै शादी के बाद अगर आपका अपने पत्नी के साथ बहुत झगड़ा होता है और आप गुस्से में कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं,जो आपके साथी को बहुत दुखी कर देती है जैसे अरे तुमसे सदी करना हमारी सबसे बड़ी भूल थी ऐसे कड़वे शब्द आपके साथी को पूरी तरह तोड़ के रख देती है ऐसा करने से बचे तभी हमारा रिलेशनशिप अच्छा और मजबूत हो सकता है।

3. कभी कभी आपसी झगडे में अपने परिवार के सदस्यों तक को नहीं छोड़ते जैसे ही रिलेशनशिप में कुछ अनबन हुआ माता-पिता को भी जिम्मेवार मानने लगते है अरे भाई झगडे तुम गलतफहमियां पल के तुम बैठे उसमे माता-पिता का क्या दोष, अतः ऐसा करने से बिलकुल बचाना चाहिए तभी हमारे रिलेशनशिप की नीव मजबूत हो सकती है और आपका अपने साथी के साथ रिलेशनशिप मजबूत हो सकता है।

4. कई बार तो खाने पीने के चलते भी नोक झोक की घटनाये घटते हुए देखने को मिलता है और उससे भी हमारे रिलेशनशिप में दरार पैदा हो जाती है,एक बार एक बगल की भाभी को अपने पति से लड़ते हुए सुना वो भी महज मटन खाने को ले के और वो तकरार इतनी बढ़ी लगभग एक माह तक बात बंद थी होती भी तो बहुत काम और नोकझोक वाली ये घटना भी हमारे रिलेशनशिप अंडरस्टैंडिंग को दिखता है ऐसी घटनाओ से हमारा रिलेशनशिप कमजोर हो जाता है अतः ऐसा करने से बिलकुल बचे।

5. अंडरस्टैंडिंग ना होना सबसे बड़ा करना है एक दूसरे के प्रति सोचने समझने का रवैया बदलने की जरुरत है क्योंकी किसी भी रिलेशनशिप का बैकबोन अंडरस्टैंडिंग ही होता है। अगर एक दूसरे के प्रति आप लॉयल नहीं आपसी सहमति नहीं या किसी खास ऐसा बात हो जिसमे सहमति ना होती हो उस टॉपिक पे कभी भूल कर भी बहस नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किये तो हमारे रिलेशनशिप में मनमुटाव होना स्वभाविक है अतः दोस्तों निवेदन है ऐसा करने से बचे।

अब हम कह सकते है हमारे रिलेशनशिप की डोर हमारे ही हाथो में होती है उसके जैसे चाहे, वैसे चला सकते है और सबसे बढ़ी बात सबको समझना चाहिए की रिलेशनशिप को बनाने में बहुत दिन लगता है अतः इसे इन छोटी छोटी गलतिये से ना तोड़े अगर कोई नोक झोक होती है तो अपने ईगो को साइड में रख कर अपने साथी को मनाने से ना चुके।
हर रिलेशनशिप शुरुआत I Love You से होती है और गलतफहमियां Sorry कहने से ख़त्म हो जाती है ।