
#Boycott की दुकान एक बार फिर से खुल गई है। लगातार बॉलीवुड के बॉयकॉट होने के बाद अब बारी आ गई है ओटीटी की। जहां पहले कपूर्स, खान को बॉयकॉट करने के लिए कह रहे थे अब कह रहे हैं कि नेटफ्लिक्स को बॉयकॉट कर दो या फिर बैन ही कर दो। क्योंकि लोगों की बावनाएं आहत हो गई है और कट्टरपंथियों को वेब सीरीज के कुछ सीन अच्छे नहीं लगे और साथ में सबसे पसंदीदा एजेंडा हिंदू-मुसलमान करने का मौका मिल गया वो भी ट्रेंड कर रहे लव जिहाद के जरिये। तो ये वेब सीरीज है ए सूटेबल बॉय।
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार विरोध किया जा रहा है। साथ में अब इसे धार्मिक एंगल दे दिया गया है। क्योंकि इस सीन में मंदिर दर्शाया गया है। साथ ही इसमें लव जिहाद का एंगल भी आ गया है। मामला इतना हिट हो गया कि कई बड़े बड़े नेता कूद गए हैं, जैसे कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने तो इस मामले पर एक वीडियो बना दी है।
हालांकि राज्य की हालत काफी गंभीर है हर चीज में लेकिन मंत्री जी के पास जरा फुर्सत के लम्हें है। कुछ युवा नेताओं ने पुलिस में शिकायत कर दी है। वैसे तो इस सीरीज को आए हुए कई दिन हो गए हैं, लेकिन भक्त गैंग और तथाकथित हिंदू धर्म के रक्षकों की आंखें अब खुली, वो क्या है ना कोई चुनाव नहीं है तो राहुल गांधी को पप्पू बनाने की आजकल जरूरत नहीं है। और कहीं पर सरकार गिराने की भी जरूरत नहीं है तो नेता लोग भी थोड़े फ्री ही है।
#Boycott का ट्रेंड इतना आम हो गया है ना कि जल्द ही लोगों को एक दूसरे की शक्ल पसंद नहीं आएगी तो वो उसे भी बॉयकॉट करने को कह देंगे। क्योंकि ट्वीट कर के टाइम पास तो हो ही जाता है। हालांकि लोगों के पास नौकरी नहीं है, घर चलाने में मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन #Boycott का मोर्चा खोलने में जरा भी नहीं रुकेंगे।
लव जिहाद का जो मामला इस वेब सीरीज के साथ जोड़ा जा रहा है, कोई इनमें से कानूनी रूप से लव जिहाद समजा सकता है? शायद नहीं। क्योंकि केंद्र सरकार ने तो फरवरी में ही कह दिया था, लव जिहाद जैसा कानून में कुछ नहीं है। और लव जिहाद पर मुंह खोलने वाले लोग अपने घर की बेटियों को ही कमजोर साबित करने में लगे हैं। क्योंकि वो इस मुद्दे से ये संदेश दे रहे हैं कि हिंदू धर्म की बेटियां मानसिक रूप से सशक्त नहीं है क्योंकि वो अपनी जिंदगी का फैसला सोच समझ कर नहीं ले सकती है। वो किसी भी इंसान के बहकावे में आ जाएगी। अपने एजेंडे को सही साबित करने के लिए और अपने आकाओं को खुश करने में कम से कम अपनी बेटी-बहन की इज्जत का ध्यान तो रख लो।
दूसरी बात जिन लोगों को इस फिल्म के किसिंग सीन पर आपत्ति है वो बेवकूफों की क्लास के टॉपर होंगे शायद। इस फिल्म के खिलाफ शिकायत मध्य प्रदेश में हुई है और वहीं पर स्थित खजुराहो का मंदिर ध्यान नहीं होगा तो एक बार उसके बारे में जान लें। जिन लोगों को लगता है कि मंदिर में अश्लीलता फैलाई गई है इस फिल्म के माध्यम से तो वो जरा इस तस्वीर को देखें जो खजुराहो मंदिर की है।
खजुराहो के अलावा भारत की प्राचीन अजंता गुफाओं में भी इसी तरह के दृश्य देखने को मिल जाएंगे, तो क्या अब ये #Boycott गैंग इन्हें बॉयकॉट करेगा। इतनी हिम्मत कर पाएगा या सिर्फ सोशल मीडिया पर बैठ कर अपने धर्म, संस्कृति के लिए क्रांति लाएगा।