Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

आखिर क्यों शूटिंग के दौरान फूट-फूटकर रोने लगी सेक्रेड गेम्स की कूकू!

मशहूर थ्रिलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से शोहरत हासिल करने वाली कुब्रा सैत ने हाल ही में एक बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है।
Logic Taranjeet 2 November 2021
आखिर क्यों शूटिंग के दौरान फूट-फूटकर रोने लगी सेक्रेड गेम्स की कूकू!

मशहूर थ्रिलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से शोहरत हासिल करने वाली कुब्रा सैत ने हाल ही में एक बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। अपने खुलासे में उन्होंने वेब सीरीजकी शूटिंग से जुड़ी बातों के बारे में बताया। आपको बता दें कि कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में फिल्म रेडी से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असल में पहचान सेक्रेड गेम्स से मिली। कुब्रा सैत की सेक्रेड गेम्स की परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी सराहा था। अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने वेब सीरीज के इंटिमेट सीन को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सीरीज में इंटिमेट सीन फिल्माने के बाद अपनी हालत को लेकर खुलासा किया है। गौरतलब है कि विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित सेक्रेड गेम्स ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था।

कुब्रा सैत ने हाल ही में भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक इंटिमेट सीन फिल्माने के अपने अनुभव को याद किया है। उन्होंने खुलासा किया कि इसे 7 बार फिल्माया जाना था क्योंकि निर्देशक अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग एंगल से शॉट्स की जरूरत थी। उन्होंने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में कुकू का किरदार निभाया। इसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स को लेकर अपना अनुभव साझा किया है और साथ ही ये भी बताया है कि इन सीन्स को देने के बाद उनकी क्या हालत हुई थी? सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनके इंटीमेट और बोल्ड सीन्स काफी सुर्खियों में रहे थे। अब उन्होंने इसे लेकर विस्तार से अपने अनुभव को एक इंटरव्यू के जरिए साझा किया है।

क्या कहा कुब्रा सैत ने?

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन्स देने के बाद वो जमीन पर बैठकर रोने लग गई थीं। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि ये सीन 7 बार शूट किया गया था, क्योंकि निर्देशक अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग नजरिये से इसे पेश करना था। सेक्रेड गेम्स में कुकू के किरदार को काफी लोकप्रियता भी मिली थी। अपने इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने बताया कि बोल्ड और इंटीमेट सीन्स देने के बाद वो भावुक हो गईं थीं। उन्होंने कहा कि मैंने जब पहला टेक लिया, वो वापस आए और कहा कि हम अगले के लिए जल्दी से करेंगे। दूसरा टेक होने के बाद उन्होंने कहा कि हम अगला जल्दी से करेंगे। तीसरी बार जब मैंने ऐसा किया, तो उन्होंने कैमरा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास शिफ्ट कर दिया। फिर हमने कुछ और किया और सातवीं बार, जब मैंने कर दिया। तो मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मैं उस वक्त सचमुच टूट गई थी। बहुत भावुक हो  गई थी। ऐसे में नवाजुद्दीन मेरे पास आये और उन्होंने मुझे धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें बाहर मिलता हूं? तब मुझे पता चला कि सीन खत्म हो गया है।

फर्श पर बैठकर ही रोने लगी कुब्रा

कुब्रा सैत ने बताया कि इन बोल्ड और इंटीमेट सीन्स के बाद मैं टूट गई थी और फर्श पर ही बैठकर ही रो रही थी। मैं लगाता रोए जा रही थी। गौरतलब है कि कुब्रा सैत ने सीरीज में कुकू की भूमिका निभाई थी जबकि नवाजुद्दीन ने गणेश गायतोंडे का अहम किरदार निभाया था। सीरीज में उनके अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, नीरज काबी, जतिन सरना, जितेंद्र जोशी, राजश्री देशपांडे, ल्यूक केनी, गीतांजलि थापा जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आए थे। इसे विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप द्वारा फैंटम फिल्म्स के रूप में निर्मित और निर्देशित किया गया था।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.