Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

मां के दूध का कर्ज उसकी जान लेकर चुकाने वाली हैवान औलाद

Logic Taranjeet 18 March 2021
मां के दूध का कर्ज उसकी जान लेकर चुकाने वाली हैवान औलाद

राजधानी दिल्ली से एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जो हर बेटे को शर्मसार कर देगा। एक गुस्साए हैवान औलाद ने अपनी मां की जान ले ली, अपनी मां के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारने वाले इस बेटे ने पूरे मां-बेटे के रिश्ते को ही बदनाम कर दिया है। बेटे की इस हरकत के पीछे कोई बहुत बड़ी वजह नहीं थी, मामला सिर्फ पार्किंग का था।

मां और बेटे-बहू में पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ और बेटे ने मां को जोरदार थप्पड़ मार दिया जिसके बाद मां जमीन पर गिरी और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो सर्कुलेट करने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो ये बात सामने आई है और इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 मार्च को दोपहर 12:07 बजे बिंदापुर पुलिस थाने में झगड़े की एक पीसीआर कॉल आई थी। कॉल मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कॉल करने वाली महिला सेवक पार्क की शुधरा ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक के साथ गाड़ी पार्किंग के मसले को कुछ विवाद हुआ था। लेकिन अब ये मामला सुलझ गया है, इसलिए अब वो इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं चाहतीं। जिसके बाद पुलिस टीम वापस आ गई।

बहस के दौरान बेटे ने मां का मारा थप्पड़

इस पूरे वाकये के बाद एक वीडियो के जरिए ये खुलासा हुआ कि इस घटना के बाद पार्किंग के मसले को लेकर एक बुजुर्ग महिला अवतार कौर, उनके हैवान औलाद रणबीर और बहू के बीच जोरदार बहस हुई। इस बहस के दौरान ही रणबीर ने अपनी मां के मुंह पर जोर से थप्पड़ मारा। मां खुद को संभाल नहीं पाईं और तेजी से जमीन पर गिर गईं। वीडियो में दिख रहा है कि मां के गिरने के बाद उनकी बहू उन्हें उठाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बेटा दूर खड़ा है।

सोशल मीडिया पर लोगों में इसको लेकर गुस्सा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि खुद के इंसान होने पर शर्म महसूस होती है। तो वहीं इस घटना को सभी ने शर्मनाक बताया।

जिस देश में मां को भगवान का रूप माना जाता है। भारत में मां के पैरों में जन्नत दिखती है, इस देश में जब ऐसी वारदात सामने आती है, तो हर बेटे का सिर शर्म से झुक जाता है। कैसे कोई इतना हैवान हो सकता है कि वो अपनी मां पर हाथ उठा सके। इतना जोरदार हाथ की मां की मौत हो जाए। जिस मां ने इस हैवान को जन्म दिया उसकी जिंदगी का कर्ज उतारने की जगह पर ये तो जान लेने पर ऊतारू हो गया।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.