Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कांग्रेस के लिए कुछ ऐसा तंज कसा जिसे सुन होश उड़ जाएंगे

Politics Tadka Taranjeet 3 April 2019
vivek-oberoi-new-movie-shuts-congress

हाल ही में एक फिल्म कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक के चक्कर काट कर आई है। दरअसल 5 अप्रैल को एक फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है जो कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने आवाज उठाई है क्योंकि अभी चुनावी माहौल है और पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे में पीएम पर बनी फिल्म के आने से उन्हें चुनावी फायदा हो सकता है। जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग समेत कोर्ट में भी अपील की है। गौरतलब है कि इस फिल्म को चुनाव आयोग से सहमति मिल गई है और आयोग के हिसाब से इस फिल्म का रिलीज होना गलत नहीं है।

आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस कारण वो भी विपक्षी दलों के निशाने पर है। लेकिन विवेक ने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है। आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय ने पूछा कि कांग्रेस नेताओं को फिल्म से डर लग रहा है या चौकीदार के डंडे से।

आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज को लेकर एक जनहित याचिका भी डाली की गई है। जिस पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इस तरह से ओवररिएक्ट क्यों कर रहे हैं।

विवेक ने कहा कि,

अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जी जैसे वकील ऐसी एक मामूली सी फिल्म पर जनहित याचिका दायर कर अपना वक्त क्यों खराब कर रहे हैं? पता नहीं वो इस फिल्म से डर रहे हैं या फिर चौकीदार के डंडे से।

विवेक ओबरॉय ने आगे कहा कि हम मोदी जी को जीवन से बड़ा करके नहीं दिखा रहे हैं, वो पहले से ही अपने जीवन से बड़े हैं। हम उन्हें एक हीरो के तौर पर पेश नहीं कर रहे हैं, वो पहले से ही एक हीरो हैं, न मेरे लिए बल्कि करोड़ों लोगों के लिए जो भारत और विदेशों में रहते हैं। हम बस इस प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका डाली गई है, जिस पर हुई सुनवाई में चुनाव आयोग ने साफ किया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख तय करना हमारा काम नहीं है। आपको बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबरॉय लीड रोल में है जो कि पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं ओमंग कुमार ने इसे डायरेक्ट किया है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.