नमस्कार, यूपी चुनाव 2022 मौसम विभाग की तरफ से मैं चुनावीलाल चम्पक आपका स्वागत करता हूँ. आइए नजर डालते हैं आज की सुर्खियों पर-
1 – यूपी में कुछ दिन तक होगी घोषणाओं की बारिश, लपेटे में आने के लिए रहें तैयार
2- अचानक आपके चरणों में गिर सकते हैं नेताजी, तैयार रखें एक बढ़िया आशीर्वाद या गाली
3 – अंट शंट बयान देने और हर बात में बेवजह हिन्दू मुस्लिम के एंगल डालने की तैयारी में जुटे नेताजी
4 – भावुक होकर प्रत्याशी ने की एक वोटर के घर की सफाई
5 – तेज हवाओं की वजह से उड़कर दूसरी पार्टी में जा सकते हैं कुछ पार्टियों के नेता
आपको बता दें कि यूपी में कुछ दिनों तक घोषणाओं की बारिश होने वाली है. शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली और पानी समेत कई सारी चीजों पर विकास रूपी घोषणाओं की बारिश होने वाली है इसलिए लपेटे में आने को तैयार रहें और संभव हो तो अपना दिमाग साथ में लेकर घर से निकलें। अचानक से आपको कई हजार करोड़ों के बारे में सुनने को मिल सकता है. आपको ऐसा लगेगा जैसे घोषणाओं का बादल फट गया हो. घोषणाओं की बारिश दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के सभी नेता करने वाले हैं.
यूपी के चुनावी मौसम के मद्देनजर अचानक से कोई व्यक्ति अगर आपके पैरों में आकर गिर जाता है तो घबराएं नहीं बल्कि उसे प्यार से उठाए और अपने मन के मुताबिक़ एक बढ़िया सा आशीर्वाद या गाली तैयार रखें। पैरों में गिरने वाला वो व्यक्ति नेता भी हो सकता है. चुनावी बारिश के मौसम में अक्सर ये नेता पैरों में दिखाई देते हैं इसलिए इनके जहर से बचने का प्रयास करें।
यूपी चुनावी मौसम के अनुसार आजकल हर एक नेता छोटी सी बात का बतंगड़ बनाने और उसमें अपना पसंदीदा हिन्दू मुस्लिम टॉपिक एड करने में लगा हुआ है. बारिश और झमाझम हो और इस बारिश में मौसम में आग लग जाए इसलिए हिन्दू मुस्लिम की बातें रोजाना आपको सुनाई दे सकती हैं.
अगर अचानक से कोई व्यक्ति आपका हित चाहने लगे और आपके घरों का चक्कर काटने लगे तो आप उसे चोर या डाकू न समझिएगा। हो सकता है वो किसी पार्टी का विधायक पद का प्रत्याशी हो. प्रत्याशी आपके घरों की सफाई करने आ सकते हैं. इस चुनावी बारिश के मौसम में आपके घरों में जमा गंदगी और दूसरी पार्टी के नेताओं की भीड़ देखकर कोई भी अन्य प्रत्याशी आपके घरों की सफाई करके बारिश की गंदगी दूर कर सकता है.
यूपी चुनावों को लेकर मौसम खराब है. में पिछले कुछ दिनों पूर्व उठी तेज हवाएं यूपी को भी प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे में कई सारी पार्टियों के नेता उड़कर इधर-उधर जा सकते हैं. इसलिए अगर आपको कोई एक नेता सुबह दूसरी पार्टी में और शाम को दूसरी पार्टी में दिखाई दे तो कृपया उसे दोष न दें यह चुनाव मौसम के दौरान चलने वाली तेज हवाओं की वजह से हुआ है.
इसके साथ ही दोस्तों चुनावी मौसम के ये समाचार समाप्त होते हैं. मैं चुनावीलाल चम्पक जल्द ही आपके बीच आऊंगा यूपी के चुनावी मौसम की taaza tadka जानकारी लेकर। तब तक बने रहिए हमारे साथ. धन्यवाद