Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

राम मंदिर पर 24 घंटे में फैसला देना चाहिए 25वां घंटा नहीं चाहिए – योगी आदित्यनाथ

Politics Tadka Durga Prasad 12 February 2019
up-cm-yogi-adityanath-ayodhya-ram-mandir-24-hours-

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने ट्वीट किया है कि चुकि  राम जन्म भूमि एक आस्था से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए न्यायालय को भी  आदर करते हुए 24 घंटे के अंदर ही इसका फैसला कर देना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने लिखा की ‘श्रीराम जन्मभूमि एक आस्था से जुड़ा विषय है और माननीय न्यायालय को भी जन आस्था का सम्मान करते हुए 24 घंटे के भीतर इसपर अपना फैसला सुना देना चाहिए| जहां तक जमीन के बंटवारे का प्रश्न है तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही कह चुकी है कि जहां रामलला जी विराजमान हैं, वही श्रीराम जन्मभूमि है।’

इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने फिर से ट्वीट किया, जो इस प्रकार था ‘इसके बाद जमीन बंटवारे का विवाद ही खत्म हो जाता है| मुझे लगता है कि 24 घंटे के अंदर इस पर फैसला आ जाना चाहिए, 25वां घंटा लगना ही नहीं चाहिए।’

आज योगी जी ने अपने ट्विटर से तीन ट्वीट किया जो कुछ इस प्रकार था;

पहला ट्वीट – श्रीराम जन्मभूमि एक आस्था से जुड़ा विषय है और मा0 न्यायालय को भी जन आस्था का सम्मान करते हुए 24 घंटे के भीतर इसपर अपना फैसला सुना देना चाहिए। जहां तक जमीन के बंटवारे का प्रश्न है तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही कह चुकी है कि जहां रामलला जी विराजमान हैं, वही श्रीराम जन्मभूमि है।

दूसरा ट्वीट – श्रीराम जन्मभूमि एक आस्था से जुड़ा विषय है और मा0 न्यायालय को भी जन आस्था का सम्मान करते हुए 24 घंटे के भीतर इसपर अपना फैसला सुना देना चाहिए। जहां तक जमीन के बंटवारे का प्रश्न है तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही कह चुकी है कि जहां रामलला जी विराजमान हैं, वही श्रीराम जन्मभूमि है।

तीसरा ट्वीट – इसके बाद जमीन बंटवारे का विवाद ही खत्म हो जाता है। मुझे लगता है कि 24 घंटे के अंदर इस पर फैसला आ जाना चाहिए, 25वां घंटा लगना ही नहीं चाहिए।

अगर आप सभी को याद होगा तो इसके पहले भी उन्होंने कहा था की यदि कोर्ट उन्हें राम मंदिर मुद्दा सौप दे तो, वे 24 घंटे के अंदर ही इसका हल निकल सकते है।

Durga Prasad

Durga Prasad

Marketing Manager | Blogger