Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ट्विटर पर भिड़े उदित राज और बीजेपी के तजिंदर बग्गा, बोले पुरानी चैट का स्क्रीनशॉट डालूँ क्या?

twitter-udit-raj-bjp-tajinder-baggha-old-chat-screenshot

नई दिल्ली: टिकट ना मिलने से नाराज हुए बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व चौकीदार उदित राज आजकल चर्चे में हैं| ट्विटर पर जमकर वो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं| लेकिन जितना ज्यादा वो बोल रहे हैं उससे अधिक उनके मजे बीजेपी नेता और आमजनता ले रही है| दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर उदित राज कि क्लास लगाईं जिसमे लोगो ने खूब मजे लिए|

भिड़े उदित राज और बीजेपी के तजिंदर बग्गा-

सबसे पहले शुरुआत उदित राज ने कि और टिकट ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “चुप रहता तो भाजपा मुझे प्रधानमंत्री भी बना देती पर मैं चुप रहने के लिए पैदा नहीं हुआ , जब जब गरीब, दलितों , पिछड़ों, महिलाओं पर कोई संकट आएगा तो मैं उसका खुलकर विरोध करूंगा| मेरे होते हुए देश में सभी अपने हक के साथ सर उठा कर जीयेंगे”| इसका जवाब देते हुए तजिंदर पाल सिंह ने कहा कि” सही कह रहे ही सर, मोदी जी को अभी फोन आया था| कह रहे थे चुप रहता तो इसको अमरीका का राष्ट्रपति बना देता”| इसके बाद उदित राज बोले “छोटे मुंह बड़ी बातें…..याद होगा जब पार्टी में तुम्हारी कोई सुध नही ले रहा था”| तो इतना सुनते ही बग्गा भी पीछे नहीं रहे और बोले कि” छोटा मुँह बड़ी बातें …काल करके RT krdo, DM करके RT कर दो वाले मेसज| स्क्रीनशॉट डालू?

जनता ने भी लिए मजे

इन दोनों की तीखी बहस देखकर जनता भी कहा पीछे रहती और उन्होंने मजे लेने शुरू किये| एक यूजर ने लिखा “इतने बड़े MP होकर ये अब? छि छि| यह सुनकर @Dr_Uditraj जी के करोड़ों समर्थको में, जिसमे मैं भी आता हूँ, निराशा दौड़ गयी है| इस आदमी के लिए हम लोग फावड़ा, गैंती, बेलचा, लाठी लेकर सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने निकले थे? शर्मनाक| जा रहे है हम करोड़ों लोग अपने घर वापस|

जाहिर है की उदित राज ने अब कांग्रेस ज्वाइन कर ली है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कही से भी टिकट नहीं दिया है| हालाँकि अब वो जमकर बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं| लोग सोशल मीडिया में उनके खूब मजे ले रहे हैं की वो पहले चौकीदार थे लेकिन अब चौकीदारी छोड़ दी है|

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.