UP Election 2022 आने वाले है। ऐसे में सारी पार्टियां इस कोशिशों में लगी हुई है की कैसे जीता जाये। इसी बीच एक ऐसी खबर आई है कि AIMIM की तरफ से ये बात सामने आयी है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी ये है कि सपा को सत्ता में आने के बाद मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाना होगा। हालांकि AIMIM की ओर से इसपर सफाई भी आ गई है और पार्टी ने ऐसे किसी गठबंधन से इनकार किया है।
हालाँकि AIMIM ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ किसी भी गठबंधन से साफ़ इंकार कर दिया । AIMIM के यूपी के प्रमुख नेता शौकत अली ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने सपा के साथ किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं किया है। सौकत अली ने ये भी कहा कि, ‘ हम उन मीडिया रिपोर्टों का गलत मानते है जिनमें AIMIM उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने के बाद एक मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने का शर्त पर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी।’
AIMIM ने सुहेलदेव की भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। अभी तक मीडिया में यह बात चल रही थी कि AIMIM ने कहा है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार है।
We clearly deny media reports stating that AIMIM will stitch an alliance with Samajwadi Party if it promises to make a Muslim deputy CM after coming to power in Uttar Pradesh: State AIMIM chief Saukat Ali
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2021