Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अखिलेश यादव की रैली में पहुंच गए ‘योगी’ देेख सब हैरान रह गए

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में लोग हैरान रह गए, क्योंकि अखिलेश की रैली में योगी पहुंच गए। जी हां इस नजारे को देेख सब हैरान रह गए, लेकिन आप हैरान मत होइए ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं है बल्कि इनके जैसे दिखने वाले एक शख्स है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल भगवाधारी कपड़े पहने हुए था।

योगी जैसा दिखने वाला शख्स अखिलेश की रैली में

वो शख्स सीएम योगी की तरह ही दिखाई दे रहा था, जिसे अखिलेश के साथ देखकर लोग हैरान और परेशान होने लग गए लेकिन कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने ही उसकी असलियत से पर्दा उठा दिया। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया है कुछ चाहिए आपको। अखिलेश ने कहा कि ये जा रहे थे गोरखपुर लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है। आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी। अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है।

अखिलेश ने ट्वीट में कसा तंज

 

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब योगी का हमशक्ल वाले को अखिलेश यादव की मंच पर देखा गया हो। इससे पहले फैजाबाद की चुनावी जनसभा में भी अखिलेश के साथ मौजूद रहे।

अखिलेश ने बाराबंकी में कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हमने जान बूझकर कमजोर उम्मीदवार लड़ाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बोरी से चोरी हो रही है और नौजवानों की नौकरी चोरी हो गई है, जो लोग चाय वाला बनाकर आए थे, अब चौकीदार बन गए है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आडे़ हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि ठोको नीति से कानून व्‍यवस्‍था ठीक कर रहे थे। बीजेपी के लोगों ने कोई वादा पूरा नहीं किया है और विकास को रोक दिया है, साथ ही नफरत फैलाने का काम किया है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.