Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया अपने कुत्ते से बदतर, कहा ये थूकचट्टा वंश से नहीं

kumar-vishwas-kejriwal-kutte-se-badtar-thukchatta-vanshaj

नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमर विश्वास आये दिन कुछ ना कुछ अरविन्द केजरीवाल को लेकर कहते रहते हैं| हाल ही में उन्होंने लगातार कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा| अभी तक तो सब ठीक था लेकिन अब कुमार ने अपने कुत्ते को केजरीवाल से बेहतर बताया है जिससे एक नया विवाद छिड़ सकता है| कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशे कर रहे केजरीवाल को कुमार विश्वास ने अपने कुत्ते से भी बदतर बताया है|

ये 45 दिन के पिक्यूटी (Picutie) महाशय-

कविवर कुमार ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसे पढ़कर आपको लगेगा की ये तो केजरीवाल के लिए ही लिखा गया है| लेकिन सबसे बड़ी बात की उसमे केजरीवाल का नाम नहीं है| यही तो होती है एक कवि की कला जो कुमार ने दिखाई है|

कुमार ने ट्विटर में अपने पालतू कुत्ते की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि;

“ये 45 दिन के पिक्यूटी (Picutie) महाशय हैं इन तक में इतना स्वाभिमान है कि जब से एक बार कमरे में प्रवेश न करने को कहा है,तबसे बिना प्यार से पुकारे अंदर नहीं आते !  50 बार “लगभग मना” करने की ज़रूरत ही नहीं,क्यूकिं ये भोले “पशु-कुल” से हैं, “मित्रहंता लालायित थूकचट्टा” वंश से नहीं”|

जाहिर है कि लगभग मना वाले शब्द को लेकर पहले भी कुमार ने केजरीवाल पर हमला किया था| यहाँ पर कही ना कही कुमार ये कहना चाहते हैं की मेरा कुत्ता भी एक बार मना करने के बाद कमरे के अंदर तभी आता है जब आने को कहा जाय| लेकिन कांग्रेस ने लगभग पचास बार मना कर दिया लेकिन केजरीवाल लगातार गठबंधन को कोशिशो में लगे हुए हैं|

जाहिर है कि कुमार विश्वास की इस बात से कही न कही एक बार फिर से सियासत गरमा सकती है| कुमार आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा कहते रहते हैं जिससे सोशल मीडिया की गर्माहट बढ़ जाती है|

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.