
बॉलीवुड के बड़े स्टार अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी को जॉइन कर लिया है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि वो इस बार गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। सनी देओल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी को जॉइन किया है। आपको बता दें कि पहले से ही उनकी मां हेमा मालिनी बीजेपी की सांसद है और इस बार भी वो मथुरा से बीजेपी की ही टिकट पर चुनाव लड़ रही है। उनके प्रचार में कई बार धर्मेंद्र भी वोट मांगते हुए नजर आए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा अटल जी के साथ-साथ और उनके सहयोग से काम किया था। उसी तरह मैं भी मोदी जी का सहयोग करूंगा और उनके साथ मिलकर काम करूंगा। सनी देओल ने साथ ही कहा कि मेरा काम बोलेगा।
आपको बता दें सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों पहले से ही लगाई जा रही थीं। 19 अप्रैल को ही सनी देओल की मुलाकात पुणे एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से हुई थी। जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लग गए थे कि सनी अमृतसर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और जब इस बारे में सनी देओल से बात की गई तो उन्होंने अमित शाह से हुई मुलाकात की बात को तो स्वीकार किया लेकिन बीजेपी में शामिल होने पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं जब सनी देओल ब्लैंक की प्रमोशन करने के लिए आए थे तो दिल्ली टाइम्स की सनी से बात हुई थी तो उन्होंने भविष्य में कोई भी पार्टी ज्वाइन करने की संभावना से इंकार नहीं किया था।
जब सनी से पूछा गया कि उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मथुरा में प्रचार किया तो क्या वो भी अपनी मां के लिए प्रचार करेंगे? तो इस पर सनी देओल ने कहा कि मैंने पहले चुनाव प्रचार किया है, लेकिन इस साल प्रचार को लेकर मैंने कोई फैसला अभी तक नहीं किया है। इसके साथ ही मैं किस पार्टी को सपोर्ट करता हूं ये भी मेरी निजी पसंद है।