Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अजय माकन ने माना दिल्ली में गठबंधन नहीं होने से बीजेपी को होगा फायदा

ajay-makan-delhi-alliance-aap-congress-loss-bjp-wins

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के साथ समझौता नहीं होने की वजह से अपनी निराशा जताई हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में साफ रूप से कहा कि अगर कांग्रेस का आप के साथ समझौता हो जाता तो दिल्ली की सातों सीटें इस गठबंधन के खाते में आतीं, लेकिन अब ऐसा हाेने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन नहीं होने से बीजेपी को फायदा होगा ।

गठबंधन नहीं होने से बीजेपी को फायदा होगा: अजय

आपको बता दें कि अजय माकन नई दिल्ली लोक सभा सीट से लगातार चौथी बार कांग्रेस के प्रत्याशी बने हैं। अजय माकन ने कहा कि दोनों पार्टियाें का गठबंधन नहीं होने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। बीजेपी का वोट ज्यादा बंटेगा नहीं। इससे संभव है कि हमें कम सीटों पर जीत मिले। और जहां पर जीतें वहां भी जीत का अंतर कम हो सकता है। हालांकि फिर भी मुझे भरोसा है कि लोग कांग्रेस को वोट देंगे। क्योंकि हमारे उम्मीदवाराें के पास राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव ज्यादा है और हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है।

2004 और 2009 में जीता था चुनाव

गौरतलब है कि अजय माकन ने सबसे पहले नई दिल्ली सीट से ही साल 2004 में ही बीजेपी के कद्दावर नेता जगमोहन काे हराया था। फिर साल 2009 में उन्होंने दूसरे दमदार बीजेपी के नेता विजय गोयल को हराया था। लेकिन साल 2014 में वो बीजेपी की मीनाक्षी लेखी से हार गए थे। इस बार फिर से उनका मुकाबला मीनाक्षी लेखी से ही है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इस सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है और पार्टी की तरफ से बृजेश गोयल को टिकट दिया गया है।

गौर करने वाली बात तो ये है कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के उलट अजय माकन दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में थे, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच में सीटों की संख्या पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से ये गठबंधन नहीं हो सका था। इससे दिल्ली की सातों सीटों पर अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ बीजेपी के बीच में त्रिकोणीय मुकाबले होने की स्थिति बन गई है।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.