लोकसभा चुनाव की तेज होती सियासी रस्साकशी के बीच में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायावती ने कहा कि वो इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। मायावती ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा।
मीडिया से बात करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैं जब चाहूं लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी। आगे जरूरत पड़ी तो किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकती हूं। इससे पहले मायावती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा काफी जोरों पर थी।
मायावती ने इस दौरान कहा कि मौजूदा हालात के अलावा पार्टी और जनहित को देखते हुए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। आगे उन्होंने कहा कि जहां से चाहूं सीट खाली कराकर चुनाव लड़कर संसद में जा सकती हूं। मेरे चुनाव लड़ने पर कार्यकर्ता मना करने के बावजूद मेरी लोकसभा सीट पर प्रचार करने जाएंगे, इससे बाकी सीटों पर चुनाव प्रभावित होगा। मैंने इसी वजह से ये फैसला किया है।
आपको बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन में बसपा 38, सपा 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा अमेठी और रायबरेली को बिना गठबंधन किए कांग्रेस के लिए खाली छोड़ दिया गया है। इससे पहले सोमवार को बसपा चीफ ने कांग्रेस की ‘दरियादिली’ को कोई भाव नहीं देते हुए कहा था कि कांग्रेस 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए और वो राज्य की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए आजाद है।
मायावती ने ट्वीट में कहा कि बसपा एक बार फिर साफ कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल और गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई न आएं। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी उनका समर्थन किया था।