
बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. और हमेशा अपने वोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रही है. यहां तक की यूपी की सबसे पसंदीदा आईएएस अफसर मानी जाती है. और यही वजह है कि बी. चंद्रकला की फ्रेंड फॉलोविंग यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कई ज्यादा है.
बी. चंद्रकला कई मामलों को लेकर विवादों में घिरी हैं. जिसमें से एक ऐसा मामला रहा है जिसके बाद से सीबीआई की नजर बी. चंद्रकला पर बनी हुई थी. दरअसल मामला तब का है जब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खनन मंत्री थे .
दरअसल मई 2017 में जब खनन निदेशालय के तत्कालीन प्रमुख सचिव डॉ. गुरूदीप सिंह सीबीआई के शिकंजे में आए थे. मामले में गुरूदीप सिंह से तीन घंटे लगातार पूछताछ की गई थी. और पूछताछ में जो पहलू सामने आए थे. उसके बाद सीबीआई ने प्रदेश के पांच जिलों के तत्कालीन जिलाधिकारियों से पूछताछ करने का मन बना लिया था. और फिर हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू की गई. जांच में पहली बार ऐसा हुआ था कि प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से पूछताछ की जा रही थी. और इसी मामले में पहली बार बी. चंद्रकला से भी पूछताछ की गई थी.
सरकार बदलने के बाद हाईकोर्ट ने सपा के कार्यकाल में हुए अवैध खनन की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी. औऱ जब सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की तो प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन के सबसे ज्यादा गड़बड़ी के मामले सामने आए और जिसमें की 50 से अधिक मनमाने ढंग से पट्टे देने में बी. चंद्रकला का नाम है. इसी बात के मद्देनजर सीबीआई ने आईएएस बी. चंद्रकला के घर पर छापेमारी की. और इस कार्रवाई में सीबीआई के हाथ कई अहम सबूत लगे.
2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला की संपत्ति में लगातार तेजी से इज़ाफा होता रहा. जानकर हैरानी होगी कि आईएएस अफसर और मेरठ की डीएम रह चुकी बी. चंद्रकला के पास 238 करोड़ की संपत्ति है.
फिलहाल अन्य जिलों के अधिकारियों से भी पूछताछ जारी है. अब देखना ये होगा की सीबीआई की जांच किस-किस की गले की घंटी बनेगी.