Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

आपको पूरी बात नहीं बताई गई कि परमाणु बम हमले के समय और क्या-क्या करना है

Troll Ambresh Dwivedi 1 September 2019
परमाणु बम

[vc_row][vc_column][vc_column_text]नई दिल्ली:

बीते दिन कहीं खबरों में पढ़ रहा था कि आजकल कपिल शर्मा के शो की टीआरपी कुछ ख़ास अच्छी नहीं है. इसकी वजह तो नहीं बताई गई लेकिन मुझे लगता है कि अब न्यूज चैनल्स में इतनी कॉमेडी होने लगी है कि शो की जरूरत नहीं. देश का एक बड़ा चैनल बता रहा है कि परमाणु बम हमले के समय आप क्या करें और क्या ना करें.

लेकिन इन्होने आपको पूरी बात नहीं बताई, आइये हम बता देने हैं कि आपको क्या करना है?

  • स्टूडियो चले जाएँ

जब परमाणु हमला होने वाला हो तो आप न्यूज़ चैनल के ऑफिस चले जाएं. जाहिर है कि वहां पर बम नहीं फटेगा. क्योकि बम फटने के बाद जो लोग बचेंगे उनके लिए कॉमेडी की जरूरत तो होगी ही. और दुनिया में सब खत्म हो जाए लेकिन हसी गायब नहीं होनी चहिये. इसीलिए न्यूज़ चैनल के ऑफिस चले जायेंगे तो बच सकते हैं.

  • दो हजार का नोट लेकर छिपें

नोट्बंदी के समय एक मोहतरमा बता रहीं थीं कि दो हजार के नोट में नैनो चिप लगी है जो जमीन के अंदर भी रखी हो तो पता चल जाता है. ऐसे में हमला होने पर तो आप छिपेंगे है ही लेकिन इसके साथ आप वो नोट लेकर छिपें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको बाद में चिप की सहायता से आसानी से ढूंढा जा सकता है और आपके बारे में खबर चलाई जा सकती है.

  • भोपाल चले जाएँ

ये सबसे सही रहेगा कि उस हमले के वक्त आप भोपाल चले जाएँ. अब आपको लगा होगा कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है तो हम बता देते हैं. दरअसल सांसद महोदया श्राप बहुत अच्छा देती हैं. तो ऐसे में वो भोपालवासियों को हमले से बचाने के लिए परमाणु बम को श्राप दे देंगी तो वो वही भस्म हो जाएगा और कोई नुकसान नहीं होगा. तो आप भोपाल चले जाइए और बम को श्राप दिलवा दीजिए जिससे वो फटेगा नही.

  • उसे बीजेपी ज्वाइन करवा दें

अब देखो भैया देश में माहौल ही ऐसा चल रहा है कि जो बीजेपी में हैं वो देशभक्त है और देश का कोई नुकसान नहीं करना चाहेगा. बीजेपी में शामिल होते ही तुरंत उसकी आत्मा में देश के प्रति प्यार उमड़ने लगता है. ऐसे में जब देशद्रोही परमाणु बम आए तो आप उसे बीजेपी ज्वाइन करवा दें. ऐसे में वो देशभक्त हो जाएगा और देशहित के लिए वो फटेगा नहीं और उल्टा पाकिस्तान जा गिरेगा. जब नहीं फटेगा तो आप बच जायेंगे. क्यों है न कमाल का आईडिया?

  • बोलो फटना है तो एचआर को मेल करे

अगर परमाणु बम फटने आये तो आप उसे कहें कि पहले परमिशन के लिए वो एचआर को मेल करे. मेल करके ये इजाजत लें कि वो फटेगा या नहीं और ऐसे में वो फट नहीं पाएगा. क्योकि आपके एचआर का जवाब ही नहीं आएगा. एचआर महोदय लोग इतने बिजी होते हैं कि वो आसानी से किसी को रिप्लाई नहीं देते हैं. परमाणु बम को रिप्लाई नहीं मिलेगा और वो इरिटेट होकर वापिस चला जाएगा.

तो ये तरीके हैं जब परमाणु बम आपकी तरफ आए तो आ इनसे खुद को बचा सकते हैं. कल कोई कह रहा था कि परमाणु बम को अमित शाह से डर लगता है इसीलिए वो आएगा नहीं.

एक न्यूज़ चैनल ने तरीके तो बताएं लेकिन कम बताये इसीलिए हमने आपको पूरी जानकारी दी है|

(ओके, पीपल थैंक मी लेटर)

और पढ़ें : वाह मोदी जी! मंदी का रास्ता निकाला भी तो RBI की तिजोरी से, क्या होगा इसका असर

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.