देश में लोकतंत्र के चार स्तम्भ हैं. विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और पत्रकारिता। अब आप कहेंगे कि इसमें बताने जैसी कोई नई बात तो नहीं है. बताया इसलिए जा रहा है क्योंकि punjab में AAP CM CANDIDATE Bhagwant Mann बनाए गए हैं. Bhagwant Mann एक पांचवे खंभे को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वैसे शाम तक समय वो व्यस्त होते हैं लेकिन 8 PM के बाद ये लोकतंत्र के पांचवें खंभे को मजबूत करने में लग जाते हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal ने Bhagwant Mann को punjab का cm candidate बना दिया। अब Bhagwant Mann चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें टिकट भी चाहिए। वैसे हमारे सूत्रों में खास व्यक्ति चम्पकलाल चिरौंजी का कहना है कि Bhagwant Mann ने arvind kejriwal से टिकट माँगा है लेकिन विधानसभा चुनाव का नहीं। Bhagwant Mann का कहना है कि उन्हें सिंगापुर की टिकट दे दी जाए और वो वहीँ रहकर चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद पंजाब आ जाएंगे।
वहां रहकर वो लोकतंत्र के पांचवे खम्भे को मजबूत करने का काम अच्छे से कर सकते हैं. दरअसल सिंगापुर में पांचवे स्तम्भ की मजबूती के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. यहाँ पर पांचवें खंभे को मजबूत करने के दौरान मीडिया उन्हें परेशान करने लगता है. 8 PM के बाद Bhagwant Mann के आगे पीछे मीडिया वाले घूमने लगते हैं. Bhagwant Mann ने ये भी कहा है कि GIN लोगों को उनके साथ पांचवा स्तम्भ मजबूत करने हो वो साथ में सिंगापुर चल सकते हैं.
आपको पता नहीं होगा लेकिन बता देते हैं कि जब लखीमपुर खीरी वाला मामला चल रहा था तो AAP CM CANDIDATE Bhagwant Mann का मन भी वहां जाने का किया। वैसे बंदा हमेशा चुपचाप सा रहता है लेकिन मन तो कर ही गया अब. फिर उन्होंने गलती से लखीमपुर की जगह कौलालमपुर की फ्लाइट बुक करवा ली और बैठक वहां चले भी गए. उनके करीबी लोगों का कहना था की Bhagwant Mann ने फ्लाइट का टिकट 8PM के बाद बुक किया था इसलिए उनसे ऐसी गलती हो गई.
अब गलती हो गई तो चले गए कौलालमपुर लेकिन वहां से लौटना भी तो है. लौटते वक्त मान साहब ने पंजाब की जगह पैरिस का टिकट करवा लिया। हे भगवान ये क्या ही हो रहा है. वो एयरपोर्ट में सिक्योरिटी ने रोका तब उन्हें होश आया की गलत जा रहे हैं. फिर कहने लगे की कोई बात नहीं ले चलो पैरिस ही लेकिन प्लेन तुम्हारा भाई उड़ाएगा। अब बताइए ऐसे मजबूत होगा पांचवा खम्भा।
वैसे Bhagwant Mann किसी बात का बुरा नहीं मानते। उन्होंने संसद में खुद कह दिया था कि भाई जिसे शक हो वो आकर पहले मेरा सूंघ ले क्योंकि फिर मैं बोलने लगूंगा तो कोई ये मत कहना कि ये भाषण 8 PM के बाद लिखा गया है.
तो मान साहब को हमारे तरफ से शुभकामनाएं और हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द पांचवें खम्भे को मज़बूत करने का कार्य करेंगे।