डर तो इस बात का है की अगर ये लोग दुनिया के सामने आ गए तो इनका क्या हाल होगा। ये लोग क्या-क्या कर सकते है इसका अंदाजा तो आप इन फोटोशॉप से जान ही जायेंगे।
भाई साहब भारत में हुनरबाझों की कमी नहीं है, यहाँ आपको एक से बढ़कर एक हुनरबाज मिल जायेंगे। कुछ तो ऐसे है जिनके हुनर के सामने बड़े-बड़े लोग पानी कम चाय है। वैसे ये लोग अपने हुनर के चलते कभी पीट भी सकते है। मुझे तो यही डर है की कही ये लोग दुनिया के सामने आ गए तो इनका की अहाल होगा। ये लोग क्या-क्या कर सकते है इसका अंदाजा तो आप इन फोटोशॉप (Photoshop) की गयी तस्वीरों से जान ही जायेंगे।
आईये आपको मिलवाते है ऐसे कुछ बेहतरीन हुनरबाजों से जिनके हुनर को देखर आप भी कहेंगे “कौन है ये लोग, कहा से आते है”।
-
ये जनाब को देखिये ये कटरीना को अपनी बाहों में लिए है, भाई अगर विक्की ने देख लिया तो तेरी हालत क्या होगी ये सोचा है।

-
जरा ये भाई साहब की और देखिये ये तो इतने बड़े हुनरबाज है की अपने दोनों पैरो के बीच से एरोप्लेन उड़ा रहे है

-
ये देख के तो पक्का जेनेलिआ को यकीन नहीं होगा और रितेश के तो होश ही उड़ गए होंगे

-
भाई तैमूर और जहांगीर ने तुझे देख लिया तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे उनकी जगह जो तुने छीन ली

-
वाह बेटे तूने तो मौज करदी अब यही देखना रह गया था पेरिस के बगल में खड़े रहके फोटो खिचवाना हमारे बस की बात नहीं

-
इसे देखने के बाद तो पक्का रणबीर कपूर आलिया से ब्रेअकप कर लेगा

-
भाई थोड़ी सी शर्म कर लेता दुनिया देख रही है

-
अब मार्केट में नयी चद्दर आ चुकी हैं जरा इनको देखिये ये कैसे पानी की चद्दर ओढ़कर सो रहे है

-
गजब का फोटोशॉप है सलमान खान अगर अवतार मूवी में होते तो ऐसे देखते

-
चिट्टी रोबर्ट का ऐसा मजाक कौन बनता है भाई

-
भाई तू तो भगवान का सुक्रिया कर पीछे ताजमहल और बगल में गोरी मेम हमारे नसीब में कहा

-
पानी में तैरने तक तो ठीक है अब पानी पे बैठने का हुनर कहा से लाये भैया जी

-
इन जनाब की मनो 5 उंगलिया घी में है इस सकल को देखिये ये करीना कपूर के बगल में बैठने लायक है

-
अंकल जी इस उम्र में करीना की गोद में आप सोभा नहीं देते

-
ये तो हद ही हो गयी भाई तो डबल मजे ले रहा है
