Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ये हम हैं, ये हमारी पावरी हमारी सरकार और पेट्रोल के दाम पहुंचे सौ रुपये के पार

Troll Ambresh Dwivedi 17 February 2021
ये हम हैं, ये हमारी पावरी हमारी सरकार और पेट्रोल के दाम पहुंचे सौ रुपये के पार

नई दिल्ली

आजकल लोगों को पार्टी नहीं पावरी करने का चस्का लगा हुआ है. तो हमारी सरकार भी पावरी करने लगी है. अब सरकार कोई सस्ती पावरी तो करती नहीं इसलिए उसने तेल के दाम बढ़ा दिए हैं. पावरी करते-करते तेल के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं की मामला शतक तक पहुंच गया है. अब मित्रों शतक पार जाने की भी एक पावरी होगी।

लेकिन अभी तो पावरी शुरू हुई है-

मित्रों जलने की बदबू ना आए और धुंआ ना  निकले तो एक बात बताता हूँ. एमपी यानी की मध्यप्रदेश की राजधानी जहाँ तुम्हारे मामाजी , अरे वही ! हमारे शिवराज सिंह चौहान की सरकार  है वहां प्रीमियम पेट्रोल (Premium petrol) की कीमत पहुंच गई है सौ रूपया प्रति लीटर।  और ये सरकार की पावरी की वजह से है. कुछ जानकर तो कह रहे थे कि अभी तो पावरी शुरू हुई है. फिर नया स्लोगन आएगा कि “ये हम हैं, ये हमारी सरकार और पेट्रोल के दाम पहुंचे सौ रुपये के पार”. अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए कई-कई दिनों तक ट्वीट लिखना पड़ेगा।

निर्मला ताई तो पेट्रोल पीतीं ही नहीं तो उन्हें कैसे पता होगा ?

हमारी वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला ताई (Nirmala Sitharaman ) भी बहुत गजब हैं. जब उनसे प्याज को लेकर पूछा गया था कि इसके दाम क्यों बढ़ रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि मैं प्याज नहीं खाती। अब पेट्रोल पर पूछने पर वो कह सकती हैं कि मैं पेट्रोल नहीं पीती। ये बात बहुत सही है. सरकार के पैसे से मिलने वाला पेट्रोल कोई कैसे पी सकता है. तो वित्त मंत्री का मामला सही है की भाईसाब जब वो पेट्रोल पीतीं ही नहीं तो उसका दाम क्यों बढ़ रहा है इसकी जानकारी वो कैसे दे सकती हैं.

अब सभी को पेट्रोल भरवाने पर मिलेगी बधाई-

एक जानकारी के अनुसार अब मोहल्ले के लाला भाई एक मित्र मंडली का निर्माण करने जा रहे हैं. जिसके तहत एक लीटर पेट्रोल भरवाने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। मित्र मंडली का स्लोगन (Slogan) कुछ ऐसा होगा “भयानक मंहगाई (Terrible inflation) के दौर में,सरकार की पावरी के बाद भी लगातार दो दिनों तक एक लीटर पेट्रोल भरवाने वाले गुप्ता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं”.
तो बहुत जल्द आपको सड़कों पर ऐसे पोस्टर दिखाई देने वाले हैं क्योकि सरकार की पावरी अभी और लम्बी चलेगी।
जल्द ही स्लोगन लिखे मिलेंगे “सरकार की नीति से फटने लगा कपार, अबकी बार पेट्रोल 100 के पार”

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.