Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

केजरीवाल ने मंत्रियों को बांटे सभी विभाग, केवल “धरना मंत्रालय” रखा अपने पास

दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है.शपथग्रहण के बाद उन्होंने मंत्रियों को विभाग बांटे,केवल धरना मंत्रालय अपने पास रखे हैं
Troll Ambresh Dwivedi 19 February 2020
केजरीवाल ने मंत्रियों को बांटे सभी विभाग, केवल “धरना मंत्रालय” रखा अपने पास

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है. शपथग्रहण के बाद उन्होंने मंत्रियों को विभाग बांटे. पिछली बार उन्होंने कुछ विभाग अपने पास रखे थे लेकिन इस बार एक महत्वपूर्ण विभाग को छोड़कर कोई भी विभाग आने पास नहीं रख रहे हैं. वो विभाग है “धरना मंत्रालय”. जी हाँ केजरीवाल केवल धरना मंत्रालय अपने पास रख रहे हैं.

ये है वजह– शपथग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के विभाग बांटे जाने थे. ऐसे में केजरीवाल के सामने बड़ी समस्या थी की किसे कौन सा विभाग दें. इसीलिए उन्होंने पूर्व में मंत्री रहे लोगों को ही मंत्री बनाए रखा. इसके अलावा उनके पास कुछ जरूरी विभाग थे जिन्हें भी उन्होंने मनीष और गोपाल रॉय को दे दिया. सिर्फ सबसे महत्वपूर्ण “धरना मंत्रालय” खुद के पास रखा. इसके पीछे की वजह भी खुद केजरीवाल ने बताई. उन्होंने कहा कि “देखिए जी (खांसते हुए) मेरा मानना है कि जो शख्स जिस क्षेत्र में एक्सपर्ट हो उसे उसी विभाग में काम करना चाहिए. इसीलिए मैंने आने पास धरना मंत्रालय रखा है. ये कहते हुए केजरीवाल ने एक फाइल निकाली जिसमे उनके अभी धरनों की जानकारी थी. कुछ महत्वपूर्ण धरनों को याद करते हुए केजरीवाल के आँखों से आंसू निकल आए. आंसुओं को मफलर से पूछते हुए केजरीवाल ने कहा कि “मुझे लगता है की धरने के क्षेत्र में जितना बेहतर मैं कर सकता हूँ उतना अच्छा कोई और मंत्री नहीं कर सकता है. मैं धरने की फाइल्स को हर रोज मॉनिटर करूँगा. मेरी कोशिश रहेगी की दिल्ली में हर महीने कम से कम चार या पांच धरने चलते रहे. एक-दो में तो मैं खुद शामिल होऊंगा जी. ये कहते हुए केजरीवाल बोले कि “जब धरना देगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया”.

शुरू होगी धरने की कोचिंग– केजरीवाल ने कहा कि “जी मैं आइआइटी में था इसीलिए दिल्लीवालों के लिए इसकी कोचिंग शुरू कराई. अब मैं धरने में एक्सपर्ट हूँ इसीलिए मैं चाहता हूँ की ये टैलेंट भी बाकी लोगों तक जाना चाहिए. इसके लिए हम योजना बना रहे हैं कि रोजाना दो घंटे की धरने की क्लास चालू की जाएगी. इस क्लास में हफ्तेभर में मैं खुद जाऊँगा और इसकी रिपोर्ट लूँगा. धरना मंत्रालय मेरे बेहद करीब है. इसमें कैसे कपडे पहनने है, कब तक ढाढ़ी नहीं बनानी, कितने दिन तक कपडे नहीं बदलने, ये सब बातें मेरे से बेहतर भला कौन जान सकता है जी. इसीलिए मैंने धरना मंत्रालय अपने पास रखा है.

केजरीवाल ने ये बातें बड़ी ख़ुशी से बताई. केजरीवाल ने कहा की दिल्ली पुलिस को धरने की कला सीखने की जरूरत है क्योकि वो एक दिन में उठ गए थे. यही सब बातें देखते हुए हमने दिल्ली के लोगों के विकास के लिए धरना मंत्रालय शुरू किया और खुद उसे देख रहा हूँ.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.