Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

गाड़ी का पीछा करते हुए बॉलीवुड स्टार्स से अच्छे वाले माल का पता पूंछते हैं रिपोर्टर्स

बॉलीवुड स्टार्स की गाड़ियों का पीछा करते है और जानने की कोशिश करते हैं की आखिर ऐसा माल कहाँ से आ रहा है. अब भाई नौकरी का सवाल है तो करना तो पड़ेगा ही.
Troll Ambresh Dwivedi 29 September 2020
गाड़ी का पीछा करते हुए बॉलीवुड स्टार्स से अच्छे वाले माल का पता पूंछते हैं रिपोर्टर्स

देखिए दीपिका की गाड़ी, वो देखिए गाड़ी जा रही है…दीपिका क्या आप ड्रग्स लेती हैं, दीपिका बोलिए क्या आप ड्रग्स लेती हैं. बीते दिनों में आपने ये विडियो सोशल मीडिया में खूब देखा होगा लेकिन इसके आगे रिपोर्टर क्या कहना चाहता है वप आपको नहीं दिखाया गया. दरअसल इसके आगे वो कह रहा है कि “दीपिका आप ड्रग्स लेती हैं तो इतना बढिया वाला माल कहाँ से मिलता हैं, बताइए दीपिका हमारा नशा कैसे बढ़ेगा, बताइए”

माल मण्डली से पूछो माल का पता

दरअसल चैनल में एक हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमे चिलम आयोग के अध्यक्ष (अब नाम मत पूछियेगा, क्योकि नो वन वांट टू नो) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आखिर बॉलीवुड वाले माल कहाँ से ला रहे हैं. आखिर बम्बई में माल का ऐसा कौन सा अड्डा है जो हमें पता नहीं है. कल जो माल आया था वो इतना घटिया था कि उसे पीने के बाद लगा की किसानों की समस्या वाली खबर चला दूं. ये कोई माल है.

फिर जाकर एक और कस फूंका तब लगा की पाकिस्तान की खबरें चलाई जा सकती हैं. तो मेरा कहना ये है कि आखिर इतना बढिया वाला माल बम्बई में आ कहाँ से रहा है”. एक एम्प्लोयी ने कहा- सर मुझे लगता है की ओल्ड बॉम्बे का माल है और हम लोग उधर से नहीं लाते. हमारा सप्लायर चिंटू जहाँ से लाकर दे देता है वहीँ से ले लेते हैं. अब बॉलीवुड वाले कौन से लेवल का नशा करते हैं उसकी जानकारी मुझे नहीं है”.

अध्यक्ष ने चीखते हुए कहा- पता नहीं है तो नौकरी क्यों कर रहे हो, मेरा मुंह मत देखो जाओ और जाकर अच्छे वाले माल का पता करके आओ और लेकर भी आना, शाम के समय पूछता है पाकिस्तान में डिबेट भी करना है इसके लिए जरूरी है. इतना कहकर अध्यक्ष वहां से चले गए और रिपोर्टर्स में अफरा तफरी मच गई की कौन सबसे बढिया वाला माल लाकर सर को देता है. इसी चक्कर में वो बॉलीवुड स्टार्स की गाड़ियों का पीछा करते है और जानने की कोशिश करते हैं की आखिर ऐसा माल कहाँ से आ रहा है. अब भाई नौकरी का सवाल है तो करना तो पड़ेगा ही.

सप्लायर्स संघ ने जताई आपत्ति

दरअसल बॉलीवुड वाला माल अलग ही आता है और अचानक से चैनल के लोगों ने बीच सडक में उनसे माल माँगना शुरू कर दिया है. इसलिए “अखिल भारतीय माल सप्लायर्स संस्था” की मुंबई ब्रांच ने आपत्ति जता है कि आखिर कैसे आप हमारे ग्राहक को बीच सडक पर रोककर माल की जानकारी ले सकते हैं. ये पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है. उधर अब रिपोर्टर्स के बीच बॉस के लिए महंगे वाले माल के लिए होड़ मच गई है. ऐसे में सभी रिपोर्टर आजकल स्टार्स की गाड़ियों के पीछे और पुराने बॉम्बे में घूमते दिखाई देते हैं.

दिल्ली से करें बात

 वैसे हम ज्यादा इस बारे में जानते तो नहीं लेकिन इतना कहेंगे की अगर चीखने वाले एंकर और नौकरी बचाने की होड़ में लगे रिपोर्टर्स को असली वाले माल का पता जानना है तो उन्हें एक ही आदमी से संपर्क करना चाहिए. आजकल वो शख्स लॉकडाउन के चलते भारत में ही है और कहीं बाहर जा नहीं पा रहा है. अब आप अनजान नहीं बनिये की नहीं पता. क्यों भाइओ-भेनों नहीं पता तो जाओ और उस आदमी का पता लगाओ जिसने छ साल से पूरे देश को माल फुंकवा रखा है. जाओ दौड़ो, यहाँ क्या खड़े हो…..

तो दीपिका बताइए, इतना महंगा वाला माल आप लाती कहाँ से हैं, प्लीज दीपिका बता दो नौकरी का सवाल है, प्लीज……

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.