Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

रामायण में कुंभकर्ण के आते ही युवक की तरफ देखने लगे घरवाले, बोले-ये तो तेरा रोल है

जब रामायण में कुंभकर्ण की एंट्री होती है. ऐसे में सभी घरवाले अचानक घर के बेटे की तरफ देखने लगते हैं. उनमे से कुछ घरवालों ने कहा की ये तो तेरा वाला रोल है.
Troll Ambresh Dwivedi 19 April 2020
रामायण में कुंभकर्ण के आते ही युवक की तरफ देखने लगे घरवाले, बोले-ये तो तेरा रोल है

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन ने रामायण को फिर से टेलीकास्ट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोग घरों में परिवार के साथ बैठकर रामायण देख रहे हैं. इसी दौरान एक वाकया सामने आया जब रामायण में कुंभकर्ण की एंट्री होती है. ऐसे में सभी घरवाले अचानक घर के बेटे की तरफ देखने लगते हैं. उनमे से कुछ घरवालों ने कहा की ये तो तेरा वाला रोल है.

निर्माता से मागेंगे पैसे– कुंभकर्ण की टीवी में एंट्री होते ही घरवाले बोले “ये तो असली वाला कुंभकर्ण नहीं है. ये टीवी में एक रोल है लेकिन हमारे पास असली वाला कुंभकर्ण है. हमारा बेटा कुंभकर्ण जैसे काम असल में कर लेता है. इसके अंदर कई दिनों तक लगातार सोते रहने की अद्भुत क्षमता है. हम तो बचपन में इस कला को पहचान नहीं पाए लेकिन आज हमें इसका ज्ञान हो गया है. हमें पता नहीं था कि हम साक्षात् कुंभकर्ण के साथ रह रहें हैं. हम हमारा विचार है कि हम रामायण के निर्माताओं से पैसा मांगे. ये रोल हमारे घर के एक सदस्य का है. ये चोरी किया गया है. ऐसा कहकर माँ ने भीगी आँखों से बेटे की तरफ देखा”.

Read More :-प्रेम पत्र लेकर इवांका के पीछे-पीछे अमेरिका पंहुचा छपरा का युवक, हुआ गिरफ्तार

पहली बार शर्मा जी के बेटे को पछाड़ा– माँ के बाद पिताजी की तो आंखे नम ही हो गई. उन्होंने कहा कि दुनिया में पहला ऐसा कोई काम है जिसमे तुमने शर्मा जी के बेटे को पीछे किया है. ये वाकई घरवालों के लिए गर्व का विषय है. कुंभकर्ण होना आसान नहीं है और तुमने वो गुण अपने अंदर शत-प्रतिशत विकसित किया है. हमें तुमपर गर्व है बेटे.

इसके बाद बहन ने युवक को अकेले में ले जाकर समझाया. बहन ने कहा “भाई ये सब ठीक है मगर ध्यान रखना किसी दिन श्रीराम पिताजी के हांथों मारा ना जाए. कुंभकर्ण के साथ भी ऐसा ही हुआ था. इसीलिए ध्यान रखना.

तो भाईओं रामायण के दौरान हर एक घर में हॉस्टल से लौटे लड़के कुंभकर्ण साबित हो रहे हैं. माँ-बाप आने बच्चे पर गर्व करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.