
नई दिल्ली: दुनिया में इस समय सबसे खतरनाक शब्द है कोरोना वायरस जिसे लेकर सब चिंतित है. लेकिन खबर आ रही है कि यह वायरस एक गंभीर संकट में फंस गया है जिससे उबरने में अब इसे समय लगेगा. जी हाँ, आपने सही सुना. दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस भारतीय मीडिया की चपेट में आ गया है. इससे उसकी जान को खतरा है तो वहीँ इलाज के लिए भी वह दर-बदर भटक रहा है.
मिली अनोखी जानकारियां– कोरोना ने खुद ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं जब शुरू हुआ था ना तो मुझे खुद अपनी शक्तियों के बारे में पता नहीं था. लेकिन अचानक एक दिन मैं जब इंडिया पंहुचा और यहाँ पर टीवी चालू किया तो मुझे अपनी शक्तियों का एहसास हुआ. इसके साथ मुझे बहुत अधिक डर भी लगा जब मुझे खत्म करने के लिए टीवी में ऐसे ऐसे तरीके बताए गए जो मैंने सोचे नहीं थे. जहाँ मैंने डबल्यूएचओ को परेशान कर दिया है वहीँ भारतीय मीडिया ने मुझे बीमार कर दिया है. ऐसे-ऐसे इलाज देखकर मैं खुद बीमार हो गया हूँ. अब इलाज के लिए कहीं जगह नहीं मिल रही है. डॉक्टर कहते हैं कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और बीते कई सालों से पूरा देश इस संकट से जूझ रहा है.
पीआर ने कहा सदमे में हैं कोरोना भईया– कोरोना वायरस की पीआर टीम ने एक चौकाने वाली जानकारी हमारे रिपोर्टर गुप्तवा से शेयर की. उन्होंने कहा कि “जिस दिन से एक चैनल में एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा “गो करोना गो” सुना है उस दिन कोरोना भईया खुद सदमे में हैं. इतना डर किसी देश में नहीं लगा जितना की भारत में आकर लग रहा है. पता नहीं ना कुछ बोलते है और ना ही कुछ कहते हैं. बस टीवी देखकर दूर भागने लगते हैं.
कोरोना के द्वारा इस बयान के बाद अब वैश्विक स्तर पर इस संकट को मिटाने के लिए सरकारें भारतीय मीडिया का सहारा ले सकती हैं. सरकारों ने मीडिया के कुछ प्रतिनिधियों को इसके लिए हायर करने का विचार भी बनाया है. वही भारतीय व्हात्सप्प को भी सरकार ये काम सौंप सकती है. आखिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े नेताओं का करियर खत्म कर देने वाली मीडिया के लिए ये कोरोना वायरस क्या चीज है.