बात किसी न्यूज़ चैनल में डिबेट की हो और बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा का नाम ना आये ऐसा मुमकिन नहीं| संबित पात्रा को अपनी हाज़िर जवाबी की वजह से हम सभी जानते हैं|
लेकिन इनकी हाज़िर जवाबी उस समय पूरी तरह से बंद हो गयी जब वो NDTV चैनल के प्राइम टाइम शो में गेस्ट बनके आये , मुद्दा था आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप|
मुद्दे उठते जा रहे थे और सभी पार्टी के प्रवक्ता अपनी बात को रखने में मशगूल थे कि अचानक से एक प्रश्न संबित पात्रा से भी कर लिया गया|