लालू प्रसाद यादव, जो की अपने हाज़िर जवाबी के लिए हमेशा से जाने जाते हैं, उनसे जब बलात्कारी बाबा राम रहीम को लेके पूछा गया तो सबसे पहले तो ख़ुशी जाहिर की कि उनको सजा सुनाई गयी |
उसके बाद हरियाणा में हुए डेरा समाज के द्वारा दंगे को लेके उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष किया कि ‘अरे वहां का दंगा भला वहां की खट्टर सरकार कैसे रोकेगी , जब ये दंगा करवाने वाली खुद ही खट्टर सरकार है’ |
उन्होंने यहाँ तक बोल दिया कि, ‘बीजेपी से और क्या उम्मीद जब बीजेपी बाबा लोग के चंगुल में बैठने वाली सरकार है, हरियाणा में राम रहीम का पूरा वोट बीजेपी को मिला है’