
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है। लेकिन प्रदेश में अभी से चुनावी सरगर्मी दिखाई देनी शुरू हो गई है। इस बार का यूपी UP Election 2022 कौन जीतगा वो तो हमे है मालूम नहीं है। लेकिन योगी सरकार पुरे प्रयास कर रही है की इस बार भी up में बीजेपी की सरकार बने। इस बीच AIMIM के वरिष्ठ नेता असदुद्दीन ओवैसी के दिया योगी को बड़ा चैलेंज।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके CM योगी को चैलेंज करते हुए कहा कि ‘2022 में योगी आदित्यनाथ को इस बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ओवैसी ने कहा कि अगर हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में BJP की सरकार नहीं बनने देंगे।
#UttarPradesh Elections 2022: Yogi Adityanath accepts Owaisi’s challenge, says ‘BJP will win over 300 seats’
Track today’s latest news here: https://t.co/5KzgeoY3nB pic.twitter.com/pXWSF8y4yG
— Economic Times (@EconomicTimes) July 4, 2021
योगी ने ओवैसी के इस चैलेंज को स्वीकार किया और कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, और उन्होंने जो चैलेंज दिया है वो बीजेपी को स्वीकार है। योगी ने कहा कि यूपी के सभी वोटर जाति-धर्म से परे होकर बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी भारी बहुमत से 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी। हालाँकि योगी ने दावा भी किया है कि UP Election 2022 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
इस बार यूपी विधानसभा के चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने भी चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। AIMIM ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों से चुनाव लड़ेगी।
ओवैसी ने ट्वीट कर बताया कि, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने कैंडिडेट को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और हमने कैंडिडेट आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है’.