Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ओवैसी ने दिया योगी को चैलेंज- 2022 में यूपी का सीएम बनने नहीं दूंगा

Others Komal Yadav 17 July 2021
ओवैसी ने दिया योगी को चैलेंज- 2022 में यूपी का सीएम बनने नहीं दूंगा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  2022 (UP Assembly Elections 2022) होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है। लेकिन प्रदेश में अभी से चुनावी सरगर्मी दिखाई देनी शुरू हो गई है। इस बार का यूपी UP Election 2022 कौन जीतगा वो तो हमे है मालूम नहीं है। लेकिन योगी सरकार पुरे प्रयास कर रही है की इस बार भी up में बीजेपी की सरकार बने। इस बीच AIMIM के वरिष्ठ नेता असदुद्दीन ओवैसी के दिया योगी को बड़ा चैलेंज।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके CM योगी को चैलेंज करते हुए कहा कि ‘2022 में योगी आदित्यनाथ को इस बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ओवैसी ने कहा कि अगर हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में BJP की सरकार नहीं बनने देंगे।

योगी ने ओवैसी के इस चैलेंज को स्वीकार किया और कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, और उन्होंने जो चैलेंज दिया है वो बीजेपी को स्वीकार है। योगी ने कहा कि यूपी के सभी वोटर जाति-धर्म से परे होकर बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी भारी बहुमत से 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी। हालाँकि योगी ने दावा भी किया है कि UP Election 2022 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

इस बार यूपी विधानसभा के चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने भी चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है। AIMIM ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों से चुनाव लड़ेगी।

ओवैसी ने ट्वीट कर बताया कि, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने कैंडिडेट को चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और हमने कैंडिडेट आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है’.

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student