Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

हम भविष्यवाणी करते हैं 10 मार्च तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे

10 मार्च तक पुलिस आपके साथ खतरनाक वाला व्यवहार नहीं करेगी। मतलब ऐसा नहीं होगा कि किसी को होटल में मार दिया, किसी की गाड़ी पलट गई, कोई जेल के अंदर मार दिया गया.
Others Ambresh Dwivedi 15 January 2022
हम भविष्यवाणी करते हैं 10 मार्च तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे, और क्या नहीं होगा (2)

यूपी चुनाव 2022 नज़दीक आते ही सरकार को ध्यान आने लगा है कि जनता भी है. कुछ काम करना चाहिए। ऐसा नहीं है की सरकार को पहले काम करने का मन नहीं था लेकिन चुनाव आते-आते थोड़ा स्पीड बढ़ जाती है. एक घोषणा समझ नहीं आई थी की दूसरी हो जाती है. 10 मार्च को UP ASSEMBLY ELECTION का रिजल्ट आना है और उससे पहले देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ ही नहीं सकते। अब आप कहेंगे तुम अर्थशास्त्री हो क्या, तो मैं कहूंगा जो नहीं, मैं ज्योतिष हूँ और मैं भी भविषयवाणियाँ करने वाला हूँ की यूपी में 10 मार्च तक क्या-क्या नहीं होगा।

कोरोना बढ़ेगा फिर कम होगा लेकिन खत्म नहीं होगा-

अगर कोरोना का कोई मंदिर होता तो सारे नेता सुबह शाम उसकी पूजा करते। इस एक शब्द ने हमारे नेताओं का जीवन मज़ेदार बना दिया है. तो UP ASSEMBLY ELECTION 2022 का रिजल्ट आने से पहले तक कोरोना ऊपर नीचे होगा। अचानक से केसेस बढ़ने लगेंगे और जब आपको लगेगा कि सब कुछ आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो रहा है तो सरकार मसीहा बनकर सामने आएगी और केसेस कम होने लगेंगे। सभी मरीज़ों को बेड मिलेंगे और कोरोना को लेकर यूपी में कोई हल्ला नहीं होगा।

राशन मिलने में कोई देरी नहीं-

सरकारी कोटे की दुकानों में बंटने वाला राशन वैसे मिले न मिले लेकिन 10 मार्च तक बराबर मिलेगा और थोड़ा ज्यादा भी मिलने की संभावना है. राशन मिलने में कोई देरी नहीं होगी और अगर राशन लेने जाने का मन न हो तो पास में खड़े किसी युवा नेता को अपनी ये व्यथा सुना दीजिए। वो घर में आकर देकर जाएगा।

नेताजी भगाएंगे नहीं-

विधायक आवास (MLA House) का सुबह-सुबह का दृश्य। असहाय खड़े लोग अपने नेता का इंतजार कर रहे होते हैं और पता चलता है नेताजी कल मिलेंगे। लखनऊ निकलना है आज अर्जेन्ट में. आप मायूस होकर लौट आए, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. नेताजी आपसे मिलेंगे भी आपको सुनेंगे भी और आप कहेंगे तो आपके घर का चूल्हा चौका भी कर देंगे।

पुलिस जबरन नहीं उठाएगी-

10 मार्च तक पुलिस आपके साथ खतरनाक वाला व्यवहार नहीं करेगी। मतलब ऐसा नहीं होगा कि किसी को होटल में मार दिया, किसी की गाड़ी पलट गई, कोई जेल के अंदर मार दिया गया. ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला 10 मार्च तक.

लंबे समय तक बिजली चली जाए-

बिजली जाना आम बात है लेकिन घंटे दो घंटे के लिए जाए तो अच्छा है. यहाँ तो कई कई दिनों तक बिजली नहीं आती और विभाग को होश भी नहीं रहता। तो भाइयों दस मार्च तक ऐसा नहीं होगा कि बिजली चली गई और आई ही नहीं। एक बार जाइए चुनाव लड़ रहे नेताजी से कहिए तो सही. खुद खम्भे में चढ़कर आपके घर की बिजली बनाकर जाएंगे।

बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा, गैस के दाम नहीं बढ़ने वाले। कुल मिलाकर चुनाव का परिणाम आने तक आपको दिखाई देगा की सरकार और सरकारी सिस्टम किया होता है और ये कैसे काम करता है. अब आपको लगेगा कि दस मार्च के बाद क्या होगा ये भी तो बता दो.
ये मैं नहीं आपका वोट बताएगा कि दस मार्च के बाद क्या होना है.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.