
लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन का दौर शुरु हो गया है और इसी के साथ नेताओं के बयानों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है. वैसे तो हमारे देश के नेताओं की बयानबाजी में अभद्रता कोई नई बात नहीं है और कोई भी दल इस संस्कृति से अछूता नहीं है. अब इसी दौर में नया नाम आ गया है नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का. महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें अपशब्द बोल दिया.
महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी तो पप्पू है और प्रियंका गांधी उनकी पप्पी हैं. पप्पू चाहता है कि वो पीएम बन जाएं. अब उसके साथ तो पप्पी भी आ गई है. महेश शर्मा के इस बोल का वहां मौजूद लोगों ने भी विरोध किया. शर्मा ने कहा कि हमें इन पप्पू और पप्पी से उपर उठकर देखना है. हमारा शेर सिर्फ और सिर्फ मोदी है.
महेश शर्मा ने कहा कि पहले पंडित मोतीलाल नेहरु फिर जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अब प्रियंका गांधी. क्या इन लोगों ने देश पर कोई एहसान किया हुआ है क्या ! महेश शर्मा ने कहा कि ये क्षेत्रीय दल कुछ भी कर लें, पप्पू तो पप्पू ही रह जाएगा. मैं उस दिन संसद में बैठा हुआ था, जब पप्पू ने आंख मारी थी. मैं तो पप्पू के आंख मारने का कायल हो चुका हूं.
महेश शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी पर भी आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी यूपी में आकर कत्थक करने लगें और कुमारस्वामी गीत गाने लगें तो क्या फर्क पड़ता है. इसके साथ ही महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के विरुद्ध भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये छोटे छोटे दल हमेशा केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं ताकी वो मनमानी कर सकें. ये कभी नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी जैसा शेर भारत का प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर चैधरी चरण सिंह सरकार की दुर्गती करने का आरोप भी लगा दिया.