Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

खांडवी | बेसन खांडवी | गुजराती ब्रेकफास्ट रेसिपी – By Arti Gujrati

Food Recipe Komal Yadav 25 April 2021
खांडवी | बेसन खांडवी | गुजराती ब्रेकफास्ट रेसिपी - By Arti Gujrati

खांडवी ये दिखने में जितनी अच्छी लगती है खाने में भी उतनी ही स्वादिष्ट लगती है। गुजराती खाने के शौकीनों में खांडवी खासतौर पर लो‍कप्रिय है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद बहुत मजेदार होता है। गुजराती लोग इसे सुबह के नाश्ते में जरूर खाते हैं।

खांडवी की सामग्री:

1 कप बेसन
1 कप दही
2 कप पानी
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1 चम्मच पिसा हुआ अदरक
नमक स्वाद अनुसार

खांडवी बनाने की विधि :

  • उपरोक्त सभी सामग्री को एक साथ मिला कर एक घोल तैयार कर लेंगे और उसे छलनी से छान लेंगे जिससे उसमे दाने दाने न रह जाए।
  • फिर कढ़ाई में उसे धीमी आंच पर तब तक पकाएंगे जब तक घोल गाढ़ा न हो जाए।
  • फिर उस घोल को एक बड़ी थाली के पिछले हिस्से में किसी चम्मच या चाकू की सहायता से पतली लेयर में अच्छे से फैला देंगे ।
  • थोड़ा ठंडा होंने के बाद २_२ इंच का लंबा कट करके उसमे राई , कढ़ी पत्ते का छौंक लगाकर फैला दे और हल्के हाथों से उसको रोल करते हुए एक एक पिस अलग रखते जाए और चटनी या सॉस के साथ खाए।
Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student