सनी लियोनी सोशल मीडिया पे टॉप एक्टिव एक्ट्रेस में से एक है, और समय समय पे अपने एक्टिविटीज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पे जानकारी देती रहती है. हाल में ही सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो एक सुपर हीरो का रोल करते हुई नज़र आ रही है.
ये एक वीएफएक्स वीडियो है, जो की एक वीडियो गेम जैसा दिख रहा है, इस मूवी में सनी काले सूट में सुपर हीरो नज़र आ रही है और कैरेक्टर का नाम ‘कोरे’ है. हालाँकि वीडियो से साफ नहीं हो प् रहा है की ये उनकी आनेवाली फिल्म का नाम है या कोई प्रोजेक्ट.
कुछ साल फलने उनसे उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने ये जबाब दिया है