Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

इस साल ईद 2020 पे सलमान खान अपने इस फिल्म से अक्षय की लक्ष्मी बम को देंगे कड़ी टक्कर

इससबार ईद पर सलमान अपने इस फिल्म से अक्षय की लक्ष्मी बम को कड़ी टक्कर देंगे
radhe

आज कल बॉलीवुड में किसी भी मूवी के रिलीज़ डेट को लेकर बहुत ही कलेश रहता है, अगर ताजे उदाहरण की बात करे तो उजड़ा चमन और बाला एक बेहतरीन उदाहरण है. जहा की फिल्म की रिलीज़ डेट को तीन बार चेंज करना पड़ा और लास्ट में उजड़ा चमन पार्टी को कोर्ट में जाकर मामला सुलझाना पड़ा.

इसी तरह से अगर बात करे तो संजय दत्त और अर्जुन कपूर का “पानीपत” कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की “पति-पत्नी और वो” की भी स्थिति कुछ इसी तरह से है. दोनों ही मूवी इस साल दिसंबर ६ को रिलीज़ होने जा रही है.
और बात करे अगले क्लेश की तो सलमान खान की मोस्टवांटेड फिल्म “राधे” और अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बम” ईद वाले दिन यानि की २० मई २०२० को रिलीज़ होने वाली है

हालाँकि सलमान खान हर ईद पे अपनी कोई न कोई फिल्म रिलीज़ करते है, और ऐसा कह सकते है की ईद का स्लॉट सिर्फ उनके लिए बुक होता है, और उसी तरह से उनके फैन्स भी बेसब्री से सलमान खान के फिल्म का इंतज़ार करते है, दरअसल संजय लीला भंसाली की “इंशाअल्लाह” मूवी इस ईद पे रिलीज़ होने वाली थी और सलमान खान भी इस मूवी के हिस्सा थे लेकिन बात नहीं बानी और फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई.

जैसे ही “इंशाअल्लाह” का रिलीज़ डेट चेंज हुआ ‘लक्ष्मी बम’ के मेकर्स ने मौके का फायदा उठाया और अक्षय ‘लक्ष्मी बम’ का रिलीज़ डेट ईद पे अनाउंस कर दिया, जिसकी जानकारी तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दिया.

सलमान खान ने इसके जबाब में और भी जयादा जोरदार तरीके से ट्वीट किया.

हर ईद की तरह सलमान खान इस बार भी अपनी फिल्म राधे थे मोस्टवांटेड को रिलीज़ कर रहे है, और इसी दिन अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होने जा रही है

सलमानखान ने राधे की बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की जरिये अपने fans को जानकारी दी