Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

नागपुर मैच मे चहर का बांग्लादेश पर कहर

News World Vijay Beeka 11 November 2019
Chahar bangladesh nagpur match


नागपुर मे 3 मैच की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर थी दिलचस्प मुकाबले मे भारत ने टॉस जीता ओर ठोक दिये 174 रन।भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 62 ओर के एल राहुल ने 52 रन की धमाकेदार पारी खेली।
अब बारी थी बांग्लादेश की ओर भारतीय बोलरो की।भारतीय बौलरस ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया ओर बांग्लादेश की पारी को 144 पे निपटा दिया।मैच के हीरो रहे दीपक चहर। मैच मे रोहित ने अपनी अच्छी कप्तानी का नमूना दिया,पहले ओवर मे पिट चुके शिवम दुबे को फिर मौका दिया,वापसी कर शिवम ने 3 विकेट लिय, लेकिन कमाल किया राजस्थान के ‘दिपक चहर’ ने ।बन्दे ने 7 रन देकर 6 विकेट ले लिये , न केवल अपने क्रिकेट कैरियर की बल्कि भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिसने t20 मे पहली हेट्रिक ली, साथ ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड,जी हां ,दिपक चहर पहले ऐसे गेंदबाज बन गये जिसने 7 रन देकर 6 विकेट लेकर रच दिया इतिहास ।

दीपक चहर के बोलिंग के जरिये आए तूफान ने बांग्लादेश के सिरिज जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। बांग्लादेशी क्रिकेटर शायद की अगले कुछ दिन सो पाये। सोय्ंगे भी तो दिपक चहर के सपने उनको सोने नही देंगे।