Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

जानिए लज़ीज पनीर कोप्ता करी रेसिपी बनाने के सबसे आसान विधि

पनीर कोफ्ता करी,लज़ीज और स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप अपने रोज के खाने या हाउस पार्टीज के लिए बना सकते है पनीर कोफ्ता करी एक स्वादिष्ट करी रेसिपी है
जानिए लज़ीज पनीर कोप्ता करी रेसिपी बनाने के सबसे आसान विधि

पनीर कोफ्ता करी,लज़ीज और स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप अपने रोज के खाने या हाउस पार्टीज के लिए बना सकते है पनीर कोफ्ता करी एक स्वादिष्ट करी रेसिपी है जिसमे पनीर कोप्ता बनाकर उसे तीखी करी में मिलाया जाता है. यह एक सेहतमंद रेसिपी है क्यूंकि इसमें कोफ्तो को डीप फ्राई नहीं किया गया, कोफ्तो को पनियारम पैन में बनाया गया है. आप इस सब्ज़ी को अपने मेहमानो के लिए भी बना सकते है जब वो आपके घर खाने पर आ रहे हो.

आवश्यक सामग्री :-

250 ग्राम पनीर ,

कसा हुआ3 बड़े चम्मच मैदा (ऑल पर्पस आटा)

नमक चुटकी भर

हरा धनिया थोड़ा बारीक कटा ,

1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर.                                               

ग्रेवी के लिए 1 अदरक ,

कस ले 1 बड़ा चम्मच शहद 

2 कप टमाटर प्यूरी 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

1/4 कप हंग दही , या क्रीमकसूरी मेथी , थोड़ा, गार्निश के लिए नमक , स्वाद अनुसारतेल , प्रयोग अनुसार  

बनाने की विधि :-  

पनीर कोफ्ता करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर कोफ्ता बनाएंगे। एक बाउल में कसा हुआ पनीर, मैदा, नमक, हरा धनिया, जीरा पाउडर डाले और अच्छी तरह से मिला ले.
अब इस मिश्रण के छोटे छोटे बॉल बना ले. अब हम इन्हे तलेंगे। आप इन पनीर बॉल्स को या तो ओवन में बेक कर सकते है या फिर पनियारम पैन में पैन फ्राई कर सकते है. 

Read More:-Homemade Easy Recipe: गरम गरम मटर के छोले और पालक की पूरी

ओवन में बनाने की विधि:

एक बेकिंग शीट को ले और उसे तेल से ग्रीस कर ले. इन पर पनीर बॉल्स रखें और 200 C पर पहले से गरम ओवन में सुनहरा भूरा होने तक बेक कर ले. निकाले और अलग से रख दे. 

पनियारम पैन में बनाने की विधि:

पनियारम पैन को गरम करें। हर कैविटी में थोड़ा तेल डाले। तेल गरम होने के बाद इसमें पनीर बॉल डाले और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पका ले. चम्मच की मदद से पलटे। अलग से रख दे. 
अब कोफ्ता करी बनाने के लिए, एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. तेल गरम होने के बाद इसमें शहद और अदरक डाले और शहद के उबलने तक पका ले. 

Read More:-पापड़ की लाजवाब, स्वादिष्ट और लजीज सब्ज़ी बनाने की विधि

शहद के उबलने के बाद इसमें टमाटर प्यूरी, हल्दी पाउडर, इलाइची पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर डाले और मिला ले. टमाटर के नरम होने तक पकाए.
अब इसमें क्रीम या हंग दही, कसूरी मेथी डाले और मिला ले. 1 मिनट के बाद इसमें कोफ्ता पनीर बॉल्स डाले, कढ़ाई को ढके और पकने दे. 3 से 4 मिनट तक पकने दे और गैस बंद करें.

पनीर कोफ्ता करी को बूंदी रायता और लच्छा पराठा के साथ रोज के खाने के लिए परोसे.