Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

गुजराती डिश बेसन की खांडवी बनाने की आसान रेसिपी

खांडवी गुजरात की लोकप्रिय डिश है। वे लोग अपनी सुबह की शुरुआत ऐसे हलके फुल्के नास्ते से करते है। ऐसा कहा जाता है की खांडवी की रेसिपी बहुत ही आसान है।
Food Recipe Komal Yadav 26 July 2020
खांडवी की ऐसी रेसिपी देखकर आप खांडवी के दीवाने हो जाएंगे

खांडवी एक गुजरती व्यंजन है। खांडवी की  रेसिपी शुरुआत गुजरात से हुई थी। खांडवी खाने में बोहोत ही स्वादिष्ट होती है। ये काफी हल्का-फुल्का नास्ता है। खांडवी की रेसिपी काफी आसान है। आप इसे कभी-भी बनाकर खा सकते ह। इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता है। खांडवी बहुत ही ज्यादा टेस्टी होती है।

समग्री :

२ कप बेसन
१ कप दही
१ कप पानी  
१/२  चम्मच हल्दी
१/२ चम्मच अदरक और हरी मिर्च की चटनी
१ चम्मच नमक (स्वाद अनुसार )

तड़के की सामग्री :

१ बड़ा चम्मच तेल
१/४ चम्मच राई
१/४ चम्मच तिल
२-३ हरी मिर्च कटी हुई
थोड़ा-सा तजा कटा धनिया

६-८ कढी पत्ता

थोड़ा-सा कद्दू क्रश किया हुआ नारियल

खांडवी बनाने की रीत :

सबसे पहले हम एक बड़े से बर्तन में दही लेंगे और उसे काफी अच्छे से मिला लेंगे ,उसके बाद उसमे बेसन डालेंगे और उसमे हल्दी,नमक,अदरक और मिर्च की चटनी आदि डालकर उसे अच्छे से मिला लेंगे। अब हम एक कढ़ाई लेंगे और उस कढ़ाई में अपने सारे मिश्रण को डाल कर हिलाएंगे,उसे तब तक  हिलाएंगे जब तक बेटल एकदम गाढा न हो जाय।
उसके बाद उसे कोई भी ट्रे या किसी थाली की पिछली परत पे एक चौकोर आकर में पतला फैला दीजिये और उसे थोड़ी देर तक ठंडा होने दीजिये,क्योंकी ठंडा होने के बाद उसको रोल करना आसान हो जायेगा ।अब हम उस थाली पर फैलाये परत को कुछ छोटे-छोटे चौकोर टुकड़ो में काट लेंगे और उसे एक छोटे बेलन के आकर में रोल कर लेंगे। 
अब हम तड़का लगाएंगे और उसके लिए हम एक पैन में थोड़ा-सा तेल लेंगे और उसमे राई,तिल,कढी पत्ता,कटी हुई हरी मिर्च डालेंगे और थोड़ी देर पकने दे। फिर तड़के की सभी सामग्री को बेसन के रोल्स पर डाल दीजिए ।
  • अब खांडवी सर्व करने के लिए थोड़ा-सा कटा हुआ धनिया, और थोड़ा -सा कद्दू क्रश किया हुआ नारियल डालें। ताकि वह देखने में अच्छा लगे हो गई हमारी  खांडवी तैयार
Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student