
कमाल राशिद खान (KRK) इन्हे आखिर कौन नहीं जनता है। ये अक्सर अपने controversial statements के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट करते हैं कि लोग उनकी क्लास लगा देते हैं । हर दिन वो किसी न किसी बॉलीवुड हस्ती की आलोचना करते रहते हैं। हालाँकि अब लोगों ने उनकी बातों को अनदेखा करना भी सीख लिया है। कई बार वह कुछ ऐसा भी बोल जाते हैं कि उसका जवाब देना जरूरी हो जाता है।
KRK का ये अनुमान है की, ‘करीना और सैफ अली खान के दोनों बच्चे अपने नामों की वजह से सफल एक्टर नहीं बन पाएंगे’। हालाँकि इन्होने ये अनुमान भी लगाया है कि, ‘कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मौत के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के प्रधानमंत्री होंगे। ‘ हाल ही में KRK ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) के भविष्य को लेकर भी एक अनुमान लगाया, जिसको लेकर वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।
KRK ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) को लेकर controversy की। हालांकि, इससे उन्हें अब सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स से की नाराजगी न भी समाना करना पड़ रहा है। KRK ने ये अनुमान लगाया है कि अगले 10 सालों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का तलाक हो जाएगा।