Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

नारियल खोया (मावा) पेठा के लड्डू की रेसिपी – By Prachiti Patwardhan

Food Recipe Taaza Tadka 22 April 2021
नारियल खोया (मावा) पेठा के लड्डू की रेसिपी - By Prachiti Patwardhan (4)

हमारे भारत में किसी भी शुभकार्य की शुरुआत कुछ मीठा खाने से की जाती है। तो आज हम आपके लिए इसी ही एक मीठी सी डिश की रेसेपी लेकर आये है। वैसे तो आप सभी ने खोया पेठा तो खाया ही होगा, लेकिन क्या कभी आपने नारियल खोया (मावा) पेठा के लड्डू बनाये है अगर नहीं तो हमारी ये रेसिपी आपको पसंद आएगी। लड्डू वाकई बेहद ज़ायकेदार लगेंगे।

नारियल खोया पेठा के लड्डू की सामग्री :

पेठा (मिठाई) – 400 ग्राम
खोया (मावा) – 250 ग्राम
नारियल का बुरादा – 400 ग्राम

नारियल खोया पेठा के लड्डू बनाने की विधि :

  •  लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले खोए को इतना भूनेंगे कि उसका रंग सफेद ही रहे बस कच्चापन निकल जाए I
  • उसके बाद खोये को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा करेंगे I तब तक पेठे को कद्दूकस कर लेंगे और फिर उस कद्दूकस पेठे को ठन्डे हुए खोये में मिला देंगे और इसमें नारियल का बुरादा भी मिला देंगे Iथोड़ा सा नारियल का बुरादा अलग निकाल लेंगे ।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर आकार देकर लड्डू बनाएंगे और फिर इसे अलग निकले हुए नारियल के बुरादे में अच्छी तरह से लपेट देंगे I
  • लीजिये तैयार हैं खोये पेठे के लड्डू

 

Written  By Prachiti Patwardhan