
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर यह आरोप है कि वह पोर्न फिल्में बनाया करते थे और एक एप्लिकेशन की मदद से उन्हें रिलीज करते थे। राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से सभी सेलेब्रिटीज का रिएक्शन देखने लायक है। लेकिन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इस मामले पर खामोश हैं। हालाँकि इस बीच कंगना रनौत ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कोई ट्रेंडिंग न्यूज़ हो और कंगना का रिएक्शन न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई तरह की मीडिया प्लेटफार्म पर बताई जा रही हैं। इंडस्ट्री की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी रिएक्शन आ चूका है। ये तो होना ही था बॉलीवुड हो या पॉलिटिक्स कंगना पीछे नहीं हटती। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी की खबर शेयर की और लिखा कि, ‘इसीलिए मैं मूवी इंडस्ट्री को गटर कहती हूं.’
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ये भी कहा कि, ‘हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू में इस इंडस्ट्री की कई छिपी हुई बातों को मैं खोलने जा रही हूं । हमको मजबूत सिस्टम चाहिए और जाहिर तौर पर कोई ऐसा जो नजर रखते हुए सबके कान खींच सके।’