यूपी के मिस्टर कूल कहे जाने वाले अखिलेश यादव जी उस समय बेहद भड़क गए जब एक पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल कर लिया |
आम तौर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहद शांत और विनम्र स्वाभाव के व्यक्ति माने जाते हैं , किन्तु कल हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव बेहद गुस्से में आ गए |
उन्होंने भगवा रंग का शर्ट पहने एक पत्रकार को यहाँ तक कह दिया कि , “अभी इन पर भगवा रंग चढ़ा हुआ है , मैं दावे के साथ कह सकता हूँ , तुमने मुझे वोट नहीं किया होगा “
अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव पर सवाल पूछने पर कहा कि , “हमलोग को इन सबमे मत उलझा के रखो , हमको राजनीति करने दो , वरना देश बर्बाद हो जाएगा | देश को बर्बाद दरअसल तुम जैसे पत्रकार ही कर रहे हो “
पत्रकार का नाम पूछने के बाद उन्होंने कहा “राजनीति होने दो , देश बर्बाद हो जाएगा तो झा साहब आप कहीं नहीं मिलोगे” |
उन्होंने सभी पत्रकारों को एक दिन का समय निर्धारित करने को कहा और बोला कि “१ मई के बाद किसी भी तारीख को निर्धारित करके सभी पत्रकारिता के लोग प्रेस कांफ्रेंस कर लो , उसमें सारे प्रश्न मेरे परिवार को लेके करना मैं सबके उत्तर दूंगा , लेकिन उसके बाद मुद्दे कि बात से ध्यान हटाने के लिए परिवार का मुद्दा बार बार तुमलोग ना लाना”
https://www.youtube.com/watch?v=MjfNtIoaVhk
सपा नेता ने दोपहर 1 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, लेकिन मीडिया के साथ उनकी झड़प के बाद उन्होंने सम्मेलन को स्थगित कर दिया। अखिलेश यादव का ये अवतार आमतौर पर पहले नहीं देखा गया था |
राज्य के योगी सरकार पर विशेष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बंदायू की घटना को झूठ का जामा पहना कर तो मीडिया ने खूब दिखाया था | फिर आज इस मीडिया को क्या हो गया है ? राज्य में भाजपा की सरकार को कितने दिन ही हुए हैं और आगरा, सहारनपुर की घटनाएं सरकार के रहते हुई और तो और किसी को ये घटनाएं नहीं दिखाई दे रही हैं ?
इलाहबाद में गैंगरेप के बाद बदमाशों ने बेटी को मार दिया लेकिन मीडिया क्यों चुप है ?