‘संबित पात्रा – बीजेपी के एकमात्र योद्धा’ , ऐसा कहना था प्राइम टाइम टीवी शो के एंकर रविश कुमार का |
जी हाँ , दरअसल शो में ललित गेट और बीजेपी द्वारा किये गए अन्य घोटाले को लेके चर्चा होनी थी जिसमे बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा शो में थे |
रविश कुमार ने सबका इंट्रोडक्शन करवाने के साथ साथ ही संबित पात्रा के नाम पर थोड़ा तंज कस दिया कि ‘संबित जी आजकल बड़े असहज महसूर क़र रहे होंगे’ |
फिर क्या था, संबित पात्रा ने भी सुनाया कि ‘बीजेपी बैकफुट पर नहीं फ्रंट फुट पर खेल रही है इसलिए मुझे कोई असहजता नहीं महसूस हो रही है’ |
जवाब में रविश कुमार ने बोला ,
“यही तो बात है कि इतने आरोप लगने के बाद भी BJP फ्रंट फुट पर खेल रही है”
पुरे शो के दौरान जब सवाल ललित गेट घोटाले पर आया तो संबित पात्रा ने जवाब देने के बजाय कन्नी काटना ही उचित समझा और अरुण जेटली का रिफरेन्स देने लगे उस पर रविश कुमार ने क्या जवाब दिया ..
https://www.youtube.com/watch?v=q5RFtp-ROeU