Notice: Undefined index: hd_qu_authors in /home/mishrank0/taazatadka.com/wp-content/plugins/hd-quiz/includes/functions.php on line 335
चुप रहो, भगवा रंग पहनने से कोई साधु नहीं हो जाता, औकात में रहो
Headline

All around the world, thousands of markets have millions of tents, and an Arabic tent still lists at the top position and astonishing part of Arabic tents.

Taaza Tadka

चुप रहो, भगवा रंग पहनने से कोई साधु नहीं हो जाता, औकात में रहो

पश्चिम बंगाल को लेके आजकल आये दिन संसद में माहौल गरमाया रहता है | खासकर हिन्दू धर्म के अनुयायी विशेष तौर पर इस बाबत अपनी कुछ मांगों और युवक ‘कार्तिक’ की मौत के न्याय के लिए दूसरे धर्म के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं |

ज्ञात हो कि, आरोप विदित है , हाल ही में पश्चिम बंगाल में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर कार्तिक नाम के एक युवक को मार डाला था |
इस बात को लेके संसद में जब सवाल उठा तो तृणमूल कांग्रेस का जवाब कुछ इस तरह मिला –

‘आप सुनिए, हमने स्वामी सिर्फ एक आदमी को जाना है और वो है स्वामी विवेकानंद, भगवा रंग का पगड़ी पहनने से कोई स्वामी नहीं हो जाता’

संसद में ये बात उन्होंने BJP के नेताओं कि तरफ इशारा करते हुए कहा | आगे उन्होंने कहा कि , यदि मोदी से वास्तव में काळा धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो

‘1. रॉबर्ट वाड्रा से CBI क्यों नहीं पूछताछ करती है ? 2. विजय माल्या को CBI क्यों नहीं ढूंढ़ती है ? 3. व्यापम घोटाले में CBI क्यों नहीं जांच शुरू करती है? ‘

वर्ल्ड बेस्ट न्यूज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो अपलोड किया आप भी देखिये पूरा वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=CFLxSOXgrcY