महाराष्ट्र के जिले गढ़चिरौली के चंद्रपुर में चलती बस में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया जिसमें, बीजेपी के नेता रविन्द्र बावनथड़े एक महिला के साथ अश्लील हालत में पाए गए | शारीरिक संबंध बनाने वाले बीजेपी नेता को मंगलवार दोपहर चंद्रपुर पुलिस ने रेप के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।
हालांकि, वीडियो में महिला की आना कानी सिर्फ एक जगह ही समझ आयी है किन्तु वीडियो के सामने आने से पहले ही महिला ने बयान दिया था कि, नौकरी का झांसा देके बीजेपी नेता ने उसके साथ बलात्कार किया है | वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रविन्द्र बावनथड़े बिना किसी के डर से खुलेआम चलती बस में महिला से शारीरिक संबंध बना रहा है और सबसे हैरानी की बात यह है कि कोई इसे देख नहीं रहा है जबकि पूरी बस यात्रियों से भरी पड़ी है|
मामले का खुलासा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद हुआ था। जिसको बस के कंडक्टर या ड्राइवर ने ही वायरल किया है |
अजीब बात यह है कि, उस बस में इनदोनो के अलावा आगे की सीट पर लोग भी बैठे हुए हैं |आरोप है कि बीजेपी नेता ने उससे शादी का वादा भी किया था। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ सोमवार को केस रजिस्टर कर लिया था।बाद में बीजेपी नेता को उसके दोस्त के घर से अरेस्ट कर लिया गया |
उधर महाराष्ट्र में विपक्ष का घेराव जायज़ है, सो उसने भी विरोध का मोर्चा संभाल लिया है |
https://www.youtube.com/watch?v=MtXBrI02ADI
*Rape in a moving bus
*No Debates on Prime Time 🤔🤔
Awww its by Sanskari Bjp
So Pin Drop Silence…. #AbkiBarRapistSarkar https://t.co/wbhQz4lDDo— Aarti (@aartic02) July 4, 2017
Meanwhile #ModiInIsrael Four BJP leaders among accused in Gujarat rape case. What Else you can expect from them.#AbkiBarRapistSarkar pic.twitter.com/HHiurpQrRV
— Kunal Sehgal 🇮🇳 (@iambeingkunal) July 4, 2017
Irony tht BJP asked vote on the name of protecting women but its leaders r involved in rape cases & prostitution racket #AbkiBarRapistSarkar pic.twitter.com/jyzsFRW7ta
— Invincible (@i_me_my5elf) July 4, 2017
In BJP rule, cow is more safe than women.#AbkiBarRapistSarkar https://t.co/85RNjvx5yM
— M (@BrightDays19) July 4, 2017